'युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है', तवांग झड़प पर राहुल गांधी का हमला

'युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है', तवांग झड़प पर राहुल गांधी का हमला

जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर चीन सीमा मामले में अनदेखी करने एवं रणनीतिक रुप से काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन सरकार सोई हुई हैं और इसे छुपा रही है।

ये भी पढ़ें- आप आतंकियों के पक्ष में हैं या देशभक्तों के?, कर्नाटक के मुख्यमंत्री का खड़गे और गांधी परिवार से सवाल

कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के आज सौ दिन पूरे होने के अवसर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह बात कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा “मुझे जो दिख रहा है कि जो चीन का थ्रेट हैं, मैं दो-तीन सालो से कहा रहा हूं और स्पष्ट है कि सरकार उसे छुपाने की कोशिश कर रही है। सरकार चीन की इस थ्रेट को अनदेखी कर रही है लेकिन इसे न छिपाया जा सकता है और न नहीं इसे अनदेखा किया जा सकता है।”

उन्होंने कहा कि चीन की पूरी तैयारी लद्दाख एवं अरुणाचल प्रदेश की तरफ है और तैयारी युद्ध की है। लेकिन सरकार सोई हुई हैं और वह सनुना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि चीन की तैयारी युद्ध की चल रही है। अगर कोई इन बातों को समझता हैं, उनके हथियार का पैटर्न देखे तो वह क्या कर रहे वहां पर, युद्ध की तैयारी कर रहे है और केन्द्र सरकार इस बात को छुपाती है और इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है। 

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम करती है और रणनीतिक रुप से काम नहीं करती है, जहां इंटरनेशनल रिलेशनशीप की बात आती है वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है। उन्होंने कहा कि सावधान रहना चाहिए और समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, उन्हें अपनी समझ गहरी करने की जरूरत है।

ये भी पढ़ें- भुट्टो का बयान 1971 के युद्ध में हार के दर्द को दर्शाता है, वह पाकिस्तान के ‘पप्पू’ हैं: भाजपा

ताजा समाचार

ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 की मौत, कई घायल
औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Sambhal Violence : संभल हिंसा में अब तक 5 की मौत, 400 लोगों पर FIR...शहर में तनावपूर्ण शांति और गलियों में सन्नाटा
हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप, घनघनाते रहे फोन, 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद टैक्स चोरी में लिप्त ट्रांसपोर्टर आये सकते में
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, कहा- हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण
कानपुर में 14 साल से टंकी बनी ठूंठ, पानी एक बूंद नहीं: सुजातगंज के लोगों को नहीं मिल पा रहा पीने के लिए पानी