'युद्ध की तैयारी कर रहा है चीन, भारत सरकार सोई हुई है', तवांग झड़प पर राहुल गांधी का हमला
जयपुर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केन्द्र की मोदी सरकार पर चीन सीमा मामले में अनदेखी करने एवं रणनीतिक रुप से काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है लेकिन सरकार सोई हुई हैं और इसे छुपा रही है।
ये भी पढ़ें- आप आतंकियों के पक्ष में हैं या देशभक्तों के?, कर्नाटक के मुख्यमंत्री का खड़गे और गांधी परिवार से सवाल
कन्याकुमारी से कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के आज सौ दिन पूरे होने के अवसर पर राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में यह बात कही। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा “मुझे जो दिख रहा है कि जो चीन का थ्रेट हैं, मैं दो-तीन सालो से कहा रहा हूं और स्पष्ट है कि सरकार उसे छुपाने की कोशिश कर रही है। सरकार चीन की इस थ्रेट को अनदेखी कर रही है लेकिन इसे न छिपाया जा सकता है और न नहीं इसे अनदेखा किया जा सकता है।”
LIVE: Shri @RahulGandhi addresses media at PCC office in Jaipur on the completion of #100DAYSOFYATRA https://t.co/DBPL7joOnv
— Congress (@INCIndia) December 16, 2022
उन्होंने कहा कि चीन की पूरी तैयारी लद्दाख एवं अरुणाचल प्रदेश की तरफ है और तैयारी युद्ध की है। लेकिन सरकार सोई हुई हैं और वह सनुना नहीं चाहती है। उन्होंने कहा कि चीन की तैयारी युद्ध की चल रही है। अगर कोई इन बातों को समझता हैं, उनके हथियार का पैटर्न देखे तो वह क्या कर रहे वहां पर, युद्ध की तैयारी कर रहे है और केन्द्र सरकार इस बात को छुपाती है और इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही है।
राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस काम करती है और रणनीतिक रुप से काम नहीं करती है, जहां इंटरनेशनल रिलेशनशीप की बात आती है वहां इवेंट काम नहीं आते, वहां ताकत काम आती है। उन्होंने कहा कि सावधान रहना चाहिए और समझना चाहिए। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं, उन्हें अपनी समझ गहरी करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ें- भुट्टो का बयान 1971 के युद्ध में हार के दर्द को दर्शाता है, वह पाकिस्तान के ‘पप्पू’ हैं: भाजपा