रुद्रपुर: जिदंगी जिंदाबाद ने करवाया निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। सामाजिक संस्था जिंदगी जिंदाबाद की टीम ने हर साल की भांति इस वर्ष भी ग्यारह निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह करवाया ।  विवाह धार्मिक रिति-रिवाजों के साथ संपंन्न करवाया गया। जहां संभ्रात लोगों की मौजूदगी में वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया और बारातियों का स्वागत किया गया।

शुक्रवार को जिंदगी जिंदाबाद के संस्थापक करमजीत सिंह चान्ना की देखरेख में पूरी टीम सामूहिक विवाह समारोह की तैयारियों में जुटी हुई थी। इसमें आठ सिख कन्याएं और तीन हिंदू कन्याओं की शादी करवाई गई। शुक्रवार की दोपहर को टीम के सदस्यों द्वारा आठ सिख वर-वधुओं का विवाह आवास विकास गुरुद्वारे में धार्मिक रिति-रिवाज के साथ किया गया।

वहीं हिंदू समाज की निर्धन कन्याओं का विवाह सिटी क्लब हॉल में मंत्रोच्चारण एवं फेरों के माध्यम से किया गया। जहां शहर के संभ्रात नागरिकों की मौजूदगी में वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया गया। वहीं बारातियों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। इस दौरान जिंदगी जिंदाबाद की टीम द्वारा वैवाहिक एवं पारिवारिक जीवन से जुडे़ घरेलु उपहार भी दिए।

टीम के संस्थापक चाना ने बताया कि इस वर्ष टीम के सहयोग से ग्यारह निर्धन कन्याओं का विवाह करवाया गया। इसके अलावा पांच कन्याओं का विवाह बाद में करवाया जाएंगा। यहां हरजिंदर सिंह लाडी, बलजीत सिंह बल्लू, रजत सेठी, राणा रंजीत सिंह, रवि फुटेला, करनजीत सिंह खालसा, शिवेन सेठी, सुखमीत सिंह, सुरजीत सिंह ग्रोवर, सरदार करनैल सिंह, मनवीर सिंह, विक्रम सिंह, विजय बहादुर सिंह आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार