UNSC में PM मोदी पर बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी, भारत में बवाल... दी कड़ी प्रतिक्रिया

UNSC में PM मोदी पर  बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी, भारत में बवाल... दी कड़ी प्रतिक्रिया

नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निजी हमला करने को लेकर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि यह उस देश (पाकिस्तान) के लिए भी एक 'नया निम्न स्तर' है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो की न्यूयॉर्क में की गई टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अच्छा होता कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री अपनी 'कुंठा' अपने देश में आतंकवादी संगठनों के मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं पर निकालते, जिन्होंने आतंकवाद को 'देश की नीति' का एक हिस्सा बना दिया है। 

बागची ने कहा कि पाकिस्तान एक ऐसा देश है जो ओसामा बिन लादेन का एक शहीद के रूप में महिमामंडन करता है और लखवी, हाफिज सईद, मसूद अजहर, साजिद मीर और दाऊद इब्राहिम जैसे आतंकवादियों को पनाह देता है। कोई अन्य देश संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 126 आतंकवादी, संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित 27 आतंकवादी समूह होने को लेकर शेखी नहीं बघार सकता। 

पाकिस्तान को भारत ने दिया यह जवाब 
भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा, ये टिप्पणियां पाकिस्तान का स्तर जाहिर करती हैं कि वो भारत के खिलाफ जहर उगलने के लिए किस हद तक जा सकता है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री जाहिर तौर पर साल 1971 को भूल गए हैं जब पाकिस्तान की सरकार ने बंगालियों और हिंदुओं का नरसंहार किया था। पाकिस्तान के विदेश मंत्री को अपना गुस्सा देश के आतंकवादी संगठनों के खिलाफ इस्तेमाल करना चाहिए, जिन्होंने आतंक को पाकिस्तान की नीति का हिस्सा बना दिया है। पाकिस्तान को अपना नजरिया बदलने की जरूरत है। विदेश मंत्रालय ने कहा, पाकिस्तान के अलावा कोई भी देश 126 वैश्विक आतंकवादियों, संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित 27 आतंकवादी समूहों के होने को लेकर शेखी नहीं बघार सकता है।

दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने हंगामा 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की आपत्तिजनक टिप्पणी पर हंगामा शुरू हो गया है। बीजेपी इस समय दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के सामने धरना दे रही है। बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता पाकिस्तानी उच्चायोग पहुंच गए हैं और विरोध कर रहे हैं। बिलावल भुट्टो के बयान पर भारत में जबरदस्त गुस्सा है और सभी पार्टियों के सांसदों ने बिलावल भुट्टो के बयान का विरोध किया। बिलावल भुट्टो टिप्पणियां यहां तक कि पाकिस्तान की दृष्टि से भी निम्न स्तर की हैं। विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री मोदी पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी के निजी हमले को लेकर कहा।

आतंकवाद के खात्मे पर ध्यान दे पाकिस्तान : ठाकुर
सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी की कठोर भर्त्सना करते हुए आज कहा कि भुट्टो को इस निम्न स्तर पर उतरने की बजाय आतंकवाद समाप्त करने पर ध्यान देना चाहिए। ठाकुर ने कहा कि पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बयान बेहद नापाक और शर्मनाक है। वर्ष 1971 में भारत के हाथों आज ही के दिन हुई उनकी पराजय का दर्द है जब 93 हजार से ज्यादा पाकिस्तानी सैनिकों ने आज ही दिन भारत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। इनके नाना फूट- फूट कर रोए थे। इन सब के बावजूद पाकिस्तान की धरती आज भी आतंकवाद की पनाहगाह बनी हुई है। पाकिस्तानी सरकार सीधे इसमें संलिप्त है। आज इनके मंसूबे पूरी दुनिया जानती है। 

'पाकिस्तान ने पीठ में भोंका छुरा'
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में मोदी सरकार ने लगातार आतंकवाद के खिलाफ सही और कड़ी नीति अपनाकर स्पष्ट परिणाम दिए हैं। इस तरह के बयान किसी भी विदेश मंत्री को शोभा नहीं देते लेकिन ये कोई पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने पीठ में छुरा भोंका है। इससे पूर्व भी ये अपनी नीचता का खुला प्रदर्शन करते आये हैं। पाकिस्तान आतंकवाद का जनक, जननी और पनाहगार है। ठाकुर ने कहा कि ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने पाकिस्तान में घुस कर मारा। भारत ने भी आतंकवादियों के खिलाफ घुस कर सर्जिकल स्ट्राइक की। आतंकवादियों को मारने कहाँ घुसना पड़ता है, सब को पता है। पाकिस्तान इससे अपना मुँह नहीं छुपा सकता है। उन्होंने कहा, केवल खराब बयानबाजी कर अगर वो सोचते हैं कि वे अपना पिंड छुड़ा लेंगे, तो ये नहीं होने वाला। बेहतर होगा की पाकिस्तानी विदेश मंत्री अपने यहाँ से आतंकवाद का सफाया करने पर ध्यान दें।

ये भी पढ़ें:- एमएसपी गांरटी को लेकर कृषि विशेषज्ञों की ही समिति काम कर रही है: मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर