बरेली: श्रीराम मंदिर शिलान्यास के लिए कुम्हारों ने तैयार किए दीए
अश्विनी शर्मा, बरेली। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास पर शहर में दिवाली जैसा माहौल होगा। घर-घर दीये जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, कुम्हारों से हुई बातचीत में बताया कि शहर को दीयों से जगमग करने के लिए काफी मात्रा में दिए तैयार किए है। उन्होंने बताया कि इस बार …
अश्विनी शर्मा, बरेली। अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर के शिलान्यास पर शहर में दिवाली जैसा माहौल होगा। घर-घर दीये जाएंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। वहीं, कुम्हारों से हुई बातचीत में बताया कि शहर को दीयों से जगमग करने के लिए काफी मात्रा में दिए तैयार किए है। उन्होंने बताया कि इस बार दीपावली से ज्यादा दीये बिकने की आशा है।
बता दें कि पांच अगस्त को अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन है। यह दिन देशवासियों के लिए आजादी के साथ ही दीपावली की तरह होगा। इसे लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। इस आयोजन की खास तैयारी के लिए कुम्हारों ने एक लाख दीये बनाकर तैयार कर लिए है। कुम्हारों ने बताया कि पांच तारीख को लेकर लोगों ने दीयों की खरीदारी शुरु कर दी है। बाजार में 60 रुपये के 100 दीये बिक रहे है।
एक बार फिर खुश हुए कुम्हार
मिट्टी के दिए बेच रहे कुम्हारों की माने तो जहां पहले मिटटी के दिए खूब बिकते थे तो अब इन्हे कोई पूछता ही नहीं है। इलेट्रानिक झालरों और चाइनीज दीयों ने इनके व्यापार को बिलकुल ही ठंडा कर दिया। ऐसे में एक बार फिर 5 अगस्त को बिकने वाले दीयों के लिए कुम्हार खुश है। उनका कहना है कि अब लोग दीयों की खरीदारी करने के लिए खूब आ रहे है।
“दीपावली के बाद प्रधानमंत्री के आवह्नन पर लोगों ने 5 अप्रैल को दीये जलाए थे। लेकिन इस बार श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन के लिए दीये जलाएं जाएंगे। हम खुश है इस बार हमारा कारोबार और अच्छा चलेगा।” -पवन प्रजापति, कुम्हार
“हमारी रोजी-रोटी चलाने का यहीं कारोबार है। लोगों ने दीये खरीदने शुरू कर दीये है। आशा है कि इस बार दीपावली से ज्यादा 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन पर दीये जलाने का कारोबार होगा।” -विनोद कुमार प्रजापति, कुम्हार
