लखनऊ: पार्टी कार्यालय पहुंचे अखिलेश, निकाय चुनाव में टिकट चाहने वालों की लगी कतार 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। अब से कुछ देर पहले ही समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रदेश पार्टी कार्यालय पर पहुंचे हैं। अखिलेश यादव से मिलने के लिए पार्टी कार्यालय पर भारी भीड़ है। इनमें प्रदेश भर से आये नेता और कार्यकर्ता समेत बड़ी संख्या में आगामी निकाय चुनाव में टिकट मांगने वालों की भी भारी भीड़ शामिल है। पार्टी कार्यालय के अंदर नरेश उत्तम पटेल , राजेंद्र चौधरी समेत कई सपा नेता मौजूद हैं। 

गौरतलब है कि हालिया उपचुनाव में मिली जीत से सपा कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं। और आगामी निकाय चुनाव में पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने के लिए वो टिकट पाने की जद्दोजहद में लगे हैं। बताते चलें कि सपा आगामी निकाय चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों का टिकट न काटने की बात कह चुकी है। साथ ही पार्टी जिताऊ उम्मीदवारों को टिकट देने की बात भी कह रही है। मिली जानकारी के अनुसार आज निकाय चुनाव को लेकर सपा में बैठक हो सकती है, जिसके बाद अखिलेश यादव का इटावा जाने का कार्यक्रम निर्धारित है।       

ये भी पढ़ें - अयोध्या: तेज रफ्तार कार ने एचटी पोल तोड़ स्कूटी में मारी टक्कर, ITI की बाउंड्रीवाल में भिड़ी

संबंधित समाचार