अयोध्या: एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित
अमृत विचार, बीकापुर, अयोध्या। प्रसुताओं के लिए इमरजेंसी एंबुलेंस सेवा वरदान साबित हो रही है। एंबुलेंस में महिला प्रसव कराने का मामला अक्सर सामने आता है। ऐसा कुछ बीकापुर क्षेत्र में फिर सामने आया है। विकासखंड क्षेत्र के साल्हीपुर नई बस्ती निवासी रिंकी पत्नी सियाराम को गुरुवार देर 108 एम्बुलेंस कर्मी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार ले जा रहे थे, तभी रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर प्रसूता ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।
एंबुलेंस कर्मियों ईएमटी लतीफ अहमद और पायलट हरिओम ने सकुशल और सुरक्षा पूर्ण तरीके से प्रसव संपन्न कराया गया। ईएमटी लतीफ अहमद ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं। सकुशल प्रसव संपन्न होने के बाद मां और नवजात शिशु को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चौरे बाजार में ले जाकर भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें:-PM मोदी ने विजय दिवस पर जवानों को अर्पित की श्रद्धांजलि
