Video: UPPSC के अभ्यर्थियों को सीएम योगी ने सौंपे नियुक्ति पत्र, कृषि विभाग में होगी तैनाती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन रोजगार के जरिए युवाओं के सपनों को पंख लगा रहे हैं। इसी कड़ी में आज शुक्रवार को राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में UPPSC की ओर से 431 चयनित अभ्यर्थियों को उन्होंने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बता दें कि इन सभी इन अभ्यर्थियों की तैनाती कृषि विभाग में की जाएंगी।
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष की सरकार के समय में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के नाम से चिढ़ हो जाती थी। सीबीआई जांच हुई थी। चेयरमेन अयोग्य था। बहुत बुरा हाल था। लेकिन अब निष्पक्षता के साथ चयन हो रहा है। समय से नियुक्ति की जा रही हैं। जिससे युवाओं के बीच में लोक सेवा आयोग का भरोसा बढ़ा है।
लखनऊ में UPPSC द्वारा अधीनस्थ कृषि सेवा (वर्ग-1) के लिए चयनित 431 वरिष्ठ प्राविधिक सहायकों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु आयोजित कार्यक्रम में... https://t.co/v9UMzI5rEM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 16, 2022
बता दें कि 2017 में यूपी में योगी आदित्यनाथ की सरकार आने के बाद से मिशन रोजगार के जरिए सरकार ने अनेक क्षेत्रों में युवाओं को जहां अपने पैर पर खड़ा होने में मदद की, वहीं कइयों को स्वावलंबन से भी जोड़ा गया। इन सभी चयनित अभ्यर्थियों की तैनाती कृषि विभाग में की जाएंगी। इस दौरान सीएम योगी के साथ मंच पर सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही व अन्य कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बांदा: घर में सो युवती की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
