बहराइच: कोटा चयन का शासनादेश सुनते ही भड़के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, नहीं हो सका चयन, लौटे अधिकारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले के शिवपुर ब्लॉक क्षेत्र के तिगड़ा ग्राम पंचायत में सरयू नदी के दोनों तरफ आबादी होने के कारण एक नई कोटे की दूकान का चयन होना था। इसके लिए गुरुवार को ब्लॉक के अधिकारी पहुंचे, लेकिन शासनादेश सुनते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भड़क गए। विवाद के बाद बिना कोटे के चयन के ही टीम वापस लौट गई।

विकास खंड शिवपुर के ग्राम पंचायत तिगड़ा में दूसरे कोटे का चयन एसडीएम ने दिया था। जिस पर ब्लॉक के सहायक विकास अधिकारी सहकारिता विनीत सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत विकास श्रीवास्तव,सचिव राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने पहुचकर चयन प्रक्रिया शुरू की। शासनादेश के अनुसार नए कोटे का चयन स्वयं सहायता समूह के नाम होता है।

Image Amrit Vichar(3)

आरोप है कि शासनादेश सुनते ही ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तिगड़ा राम समुझ वर्मा भड़क उठे और विवाद शुरू हो गया। टीम ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सूचना खैरीघाट थाने की पुलिस को दी। एडीओ कोआपरेटिव विनीत कुमार सिंह ने बताया कि सरकारी राशन की दुकान चयन करने के लिए प्रक्रिया शुरू ही की गई थी।

तभी प्रधान प्रतिनिधि रामसमुझ वर्मा विवाद करने लगे और प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने से इंकार कर दिया लिहाजा चयन प्रक्रिया स्थगित कर दी गई। वही प्रधान पक्ष की दलील है की मुझे कोई पूर्व में सूचना नहीं दी गई।इस दौरान उप निरीक्षक राम गोविंद वर्मा,फिरोज अहमद,अजय शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बांदा: घर में सो युवती की गला रेत कर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

संबंधित समाचार