लखनऊ: सरदार पटेल को भाजपा ने दी श्रद्धांजलि
लखनऊ, अमृत विचार। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को भारत रत्न लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने स्थानीय अटल चौक जीपीओ परिसर में स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर गुरुवार को पुष्पार्चन करते हुए कहा कि आधुनिक भारत के शिल्पकार सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 565 से अधिक रियासतों का भारत में विलय करके एक भारत-श्रेष्ठ भारत का लौह संकल्प पूरा किया और देश को एकता व अखण्डता के सूत्र में पिरोया। राष्ट्र सदैव उनका ऋणी रहेगा।
समाजवादी पार्टी ने भी किया लौहपुरुष को याद
समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, लखनऊ में भी लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि गुरुवार को सादगी के साथ मनाई गई। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की ओर से सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर अरविन्द कुमार सिंह, उदयवीर सिंह, रामबृक्ष सिंह यादव, डॉ. आशुतोष वर्मा, मिठाई लाल भारती, राज नारायण बिन्द, सर्वेश अम्बेडकर, केके श्रीवास्तव समेत अन्य पार्टी नेता, कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें - लखनऊ: लेवाना ध्वस्तीकरण मामले में अंतरिम आदेश नहीं, 20 दिसंबर को होगी अगली सुनवाई
