अयोध्या: रामपथ पर अब तक हुए 290 बैनामे, 1100 के खतों में पंहुचा मुआवजा
प्रतिदिन निकल रहा 600 ट्राली मलबा, प्राइवेट व पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार उठवा रहे मलबा
अमृत विचार, अयोध्या। सआदतगंज से नयाघाट तक प्रस्तावित रामपथ पर चौड़ीकरण के लिए बैनामे की प्रक्रिया जारी है। करीब 13 कि.मी. लम्बे फोरलेन पर चौड़ीकरण से लगभग 2600 दुकान व मकान प्रभावित हो रहे हैं। इसमें 1000 मकान और 2100 दुकानें चौड़ीकरण की जद में आ रही हैं। अब तक 290 लोगों का बैनामा हो चुका है। इसके अलावा 1100 दुकानदारों को मुआवजा भी दिया जा चुका है।
एडीएम प्रशासन अमित कुमार सिंह ने बताया कि रामपथ पर एक हजार प्रापर्टी है। जिसमें करीब 2100 दुकानदार हैं। 1100 दुकानदारों के खाते में मुआवजे का पैसा भेजा जा चुका है। प्रतिदिन 30 से 35 बैनामे किये जा रहे हैं। अब तक 290 बैनामे पूरे हो चुके हैं। बैनामे के लिए 10 टीमें लगी हुई हैं। उन्होंने बताया कि हमारा लक्ष्य है कि इस माह के अंत तक सभी दुकानदारों के खाते में पैसा भेज दें। आगामी 15 दिनों में सभी बैनामे कराने का लक्ष्य है। 31 दिसम्बर तक लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे। इसके अलावा दुकाने तोड़ने में आ रही अड़चनों के बारे में एडीएम प्रशासन ने बताया कि दुकानदारों व मालिकों के बीच विवाद के चलते बिल्डिंग तोड़ने में दिक्कतें आ रही हैं। हम दुकानदारों से बातचीत करके समन्वय बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
बता दें कि दुकान और तीन—तीन मंजिला मकानों के नियावां से रिकाबगंज और नियावां से अमानीगंज तक तोड़फोड़ का कार्य तेजी से हो रहा है। तोड़फोड़ से सड़क पर सैकड़ों टन मलबा गिर रहा है। लेकिन मलबा गिरने के समय राहगीरों को किसी भी दुर्घटना से बचाव के लिए जिला प्रशासन की ओर से कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी है। एक अनुमान के मुताबिक फैजाबाद और अयोध्या शहर में प्रतिदिन 600 गाड़ी मलबा निकल रहा है। एडीएम प्रशासन का कहना है कि जिन जगहों पर लोग तोड़फोड़ कर रहे हैं वहां लोगों ने स्वयं बांस-बल्लियां लगाकर बैरीकेडिंग कर रखा है, जो लोग हमसे कहते हैं कि मलबा उठवा लें तो हम मलबा हटवा रहे हैं। सरिया, खिड़की व दरवाजे दुकानदार निकाल लेते हैं। वहीं प्राइवेट और पीडब्ल्यूडी के भी ठेकेदार भी मलबा उठवा रहे हैं।
ये भी पढ़ें - अयोध्या: ट्रस्ट ने जारी की राम मंदिर निर्माण की नई तस्वीर व वीडियो
