बरेली: ’पेंशन अदालत’ का आयोजन, इन समस्याओं का हुआ निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। मण्डल रेल प्रबन्धक रेखा यादव की अध्यक्षता में पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मण्डल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों व आश्रितों की पेंशनीय लाभ सम्बंधी शिकायतों के निपटारे के लिए 'पेंशन अदालत' का आयोजन मंडल कार्यालय के सभागार में किया गया। 

पेंशन अदालत में मंडल के कुल 51 पेंशन संबंधी परिवाद पंजीकृत हुए, जिसमें पेंशनरों और आश्रितों को व्यक्तिगत रूप से सुनवाई का अवसर प्रदान कर सभी परिवादों का तत्काल निपटारा किया गया। वहीं, उन्हीं में से छह पेंशनरों-आश्रितों को संशोधित पीपीओ दिए गए तथा चार पेंशनरों के बकाए का भुगतान किया गया। 'पेंशन अदालत 2022' का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी सनत जैन ने किया। 

पेंशन अदालत की अध्यक्षता करते हुए मंडल रेल प्रबंधक रेखा यादव ने पेंशन अदालत आयोजन के महत्व एवं उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बताया कि रेल प्रशासन अपने सम्मानित पेंशनरों की समस्याओं के निस्तारण के लिए कटिबद्ध है। उन्होने मंडल के कार्मिक एवं लेखा विभाग द्वारा पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए मुक्त कंठ से प्रशंसा की तथा पेंशनर एसोसिएशन के सकारात्मक योगदान को भी सराहा। 

इस अवसर पर वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबन्धक रत्नेश कुमार सिंह, सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी  प्रमोद भारती एवं सत्य नरायण उरांव सहित एन.ई.रेलवे. मजदूर यूनियन(नरमू),ओबीसी/एस.सी.-एस.टी, पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

संबंधित समाचार