सेहत के लिए किसी दवा से कम नहीं सोंठ वाला दूध, कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में है कारगर

सेहत के लिए किसी दवा से कम नहीं सोंठ वाला दूध, कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में है कारगर

हमारे किचन में बहुत सी ऐसी चीजें मौजूद होती हैं जो हमारी सेहत के लिए फायदेमंद होती हैं। इन्हीं में से एक है सोंठ। बता दें सोंठ सेहत के लिए दवा का काम करता है। रात के वक्त सोने से पहले सोंठ वाला दूध पीने से सेहत की कई दिक्कतें दूर हो जाती हैं। आयुर्वेद में इलाज में कई बीमारियों से छुटकारा दिलाने में सोंठ का इस्तेमाल किया जाता है। तो चलिए आज जानते हैं सोंठ वाला दूध पीने से क्या-क्या फायदे होते हैं। 

ये भी पढ़ें- दवा खाने का समय रखता है मायने, शरीर की दैनिक लय उपचार की दशा और दिशा करती है तय

सर्द-जुकाम होगी दूर
सर्दी का मौसम आते ही लोग अक्सर सर्दी जुकाम के शिकार हो जाते हैं। ऐसे में रात में सोने से पहले दूध में सोंठ मिलाकर पीने से बहुत आराम मिलता है। बता दें सोंठ में मौजूद एंटीवायरल और एंटीबैक्टीरिया के तत्व सर्दी जुकाम को जल्द से जल्द खत्म करने में मदद करते हैं। 
 
पेट की समस्याओं से छुटकारा दिलाने में कारगर
पेट से जुड़ी समस्याओं के लिए भी सोंठ को अनेक बीमारियों की एक दवा यानी कि रामबाण माना जाता है। गैस की दिक्कत हो, खाना पच न रहा हो, पेट दर्द हो, पेट फूल रहा हो वगैरह-वगैरह, पेट की किसी भी तरह की बीमारी को दूर करने के लिए बस रात में सोने से पहले दूध में सोंठ मिलाकर पिएं और इन दिक्कतों से छुटकारा पाएं। 
 
गले की खराश दूर करने में बेहद कारगर
सर्दी आते ही लोगों को गले में खराश हो जाने की शिकायत होने लगती है। ऐसे में सोंठ पाउडर को दूध में मिलाकर रात को सोने से पहले पिएं। कुछ दिनों तक लगातार पीने से गले का दर्द, खराश तुरंत ठीक होने लगती है। 
 
जोड़ों में दर्द से आराम
सर्दी के मौसम में लोगों को हड्डियों के जोड़ों में तकलीफ होने लगती है। जोड़ों की समस्या बढ़ने पर दूध में सोंठ का पानी मिलाकर पीने से आराम मिलता है। बता दें सोंठ में कैल्शियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो कि हड्डियों के दर्द को कम करने में मदद करता है। 
 
इम्युनिटी बूस्टर
जिन लोगों की इम्युनिटी कमजोर होती है उन्हें सर्दी के मौसम में जुकाम, सर्दी, बुखार की दिक्कतें होने लगती हैं। ऐसे मामलों में रात को सोने से पहले दूध में सोंठ मिलाकर पीने से इम्युनिटी बेहतर होने लगती है और मौसम की बीमारियों से बचा जा सकता है। 
 
ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने में बेहद कारगर
सोंठ में आयरन और फाइबर भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं इसलिए खून की कमी होने पर सोंठ को दूध में मिलाकर दिया जाता है। इससे ब्लड प्रेशर पर भी कंट्रोल पाया जा सकता है। 

ये भी पढ़ें- Placebo analgesia: दिमाग कैसे दर्द से आपको राहत देता है ? 

 

ताजा समाचार

ऋषिकेश में दर्दनाक हादसा, यूकेडी नेता त्रिवेंद्र पंवार समेत 3 की मौत, कई घायल
औचक निरीक्षण ने खोली गोशाला चालकों की पोल, सूखा भूसा खाते मिले गोवंश
Sambhal Violence : संभल हिंसा में अब तक 5 की मौत, 400 लोगों पर FIR...शहर में तनावपूर्ण शांति और गलियों में सन्नाटा
हल्द्वानी: टैक्स चोर कारोबारियों में हड़कंप, घनघनाते रहे फोन, 'अमृत विचार' में खबर प्रकाशित होने के बाद टैक्स चोरी में लिप्त ट्रांसपोर्टर आये सकते में
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, कहा- हर पीड़ित की समस्या का हो समयबद्ध व पारदर्शी निस्तारण
कानपुर में 14 साल से टंकी बनी ठूंठ, पानी एक बूंद नहीं: सुजातगंज के लोगों को नहीं मिल पा रहा पीने के लिए पानी