अयोध्या: पठान Film को लेकर भड़के महंत राजू दास, बोले- थिएटर में लगे पिक्चर तो फूंक दो, देखें VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। महंत राजू दास ने पठान फिल्म को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड और हॉलीवुड लगातार इस कोशिश में रहता है कि किस प्रकार से सनातन संस्कृति की मजाक उड़ाया जाए। उन्होंने कहा साधु संतों का रंग, राष्ट्र का रंग, सनातन संस्कृति का रंग भगवा है, जिस प्रकार से पठान पिक्चर में दीपिका पादुकोण को इस सात्विक रंग की बिकनी में दिखाया गया है वो सर्वथा अनुचित है। 

उन्होंने कहा अनेकों बार सनातन धर्म संस्कृति का मजाक उड़ाने में शाहरुख़ खान की सहभागिता है। राजू दास ने कहा तत्काल में देखे दीपिका पादुकोण को क्या जरूरत था भगवे रंग के रूप में बिकनी पहन के प्रदर्शन करना। उन्होंने कहा यह आस्था को ठेस पहुंचाना हुआ। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। मैं कहता हूं दर्शकों से ऐसे पिक्चर का बहिष्कार करो जहां पर भी जिस थियटर में लगे उसको फूक दो। महंत ने कहा जैसे को तैसा करना पड़ता है, दुष्टों के साथ जब तक दुष्टता पूर्ण व्यवहार नहीं करोगे तो इस पर कंट्रोल नहीं किया जा सकता।

ये भी पढ़ें -अयोध्या: 34 घंटे बाद भी 12 घंटे तक लापता रहे बालक के रहस्य से नहीं उठा पर्दा 

संबंधित समाचार