अयोध्या: 34 घंटे बाद भी 12 घंटे तक लापता रहे बालक के रहस्य से नहीं उठा पर्दा
बरामदगी का गुडवर्क दिखा हाथ बांध बैठ गई पुलिस
अमृत विचार, अयोध्या। पूराकलंदर थाना क्षेत्र के जमूरतगंज में मंगलवार की शाम को लापता होने के बाद बुधवार की सुबह टमाटर के खेत में मिले अबोध बालक के मामले में पुलिस हाथ बांध कर बैठ गई है। 34 घंटे बाद भी 12 घंटे तक लापता रहे अबोध बालक मामले के रहस्य से पर्दा नहीं उठ सका है। यह अलग बात है कि बुधवार को गुडवर्क के फेर में पुलिस ने बालक की बरामदगी दिखा अपनी पीठ खुद ही थपथपा ली थी। यह अभी तक नहीं पता चल सका है कि आखिर 12 घंटे तक बालक कहां रहा।
जबकि बुधवार को जारी प्रेसनोट में पुलिस ने बालक को बरामद किए जाने की बात कही थी लेकिन बरामदगी कहां से हुई इसका जिक्र तक नहीं किया था।सबसे बड़ा अनुत्तरित सवाल यह है कि आखिर दो साल का बच्चा 12 घंटे कहां रहा, टमाटर के खेत में कैसे पहुंचा, जबकि टमाटर का खेत बालक के घर के निकट है। सवाल यह भी है कि सर्दी में अबोध बालक 12 घंटे खेत में कैसे रह सकता है?। इन सब सवालों की तलाश के बजाए पुलिस अब खामोश बैठी है।मंगलवार की शाम लगभग छह बजे दो साल का देवा पुत्र राजन गुप्त घर के बाहर खेलते वक्त गायब हो गया था। जिसकी सूचना पर सीओ और एसओ मौके पर पहुंचे और जांच की बात कही थी।
जब बालक टमाटर के खेत में मिल गया तो पुलिस ने आनन-फानन में बरामदगी का गुडवर्क दिखा दिया। गुरुवार को पिता राजन गुप्त ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब 6.30 बजे घर के बगल टमाटर के खेत में बच्चे की रोने की आवाज सुनाई पड़ी। जाकर देखा तो बच्चा रो रहा था, उसे लेकर वह घर आ गये । थाना प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें -अयोध्या: सहादतगंज पर 2 लेन फ्लाईओवर का होगा निर्माण, बनेंगे तीन अंडर बाईपास