आजमगढ़: Nonveg का पैसा मांगा तो दबंगों ने फूंक दिया ढाबा
आजमगढ़, अमृत विचार। दबंगों के हौसले जिले में बुलंद हैं। जिले के अतरौलिया क्षेत्र में ढाबा संचालक को दबंगों से मीट का पैसा मांगना भारी पड़ गया। पैसा मांगने से नाराज दबंगों ने ढाबे में आग लगा दी। जिससे ढाबा जलकर राख हो गया। इतना ही नहीं आरोपी जाते-जाते ढाबे का बर्तन भी उठा ले गए।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के कंतालपुर में शिकारी ढाबा है। बुधवार देर रात ढाबे पर कुछ लोग मीट खाने के आए। खाने-पीने के बाद जब वो लोग जाने लगे तो ढाबा संचालक ने उनसे पैसे की मांग की। यह बात उन लोगों को नागवार गुजरी। इससे नाराज होकर उन लोगों ने ढाबे में आग लगा दी। आग लगने से ढाबा कुछ ही देर में जलकर राख हो गया। ढाबा संचालक की ओर से थाने में तहरीर दी है। अतरौलिया थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें - आगरा: बीजेपी Mla के पेट्रोल पंप पर दिनदहाड़े फायरिंग से मचा हड़कंप, जानिये क्या है मामला
