बरेली: इंटरव्यू देने जा रहे युवक-युवती को बस ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बरेली: इंटरव्यू देने जा रहे युवक-युवती को बस ने मारी टक्कर, मौके पर मौत

बरेली/ मीरगंज। दिल मे नौकरी के सपने सजोकर एक युवक व उसकी सहपाठी मुरादाबाद के लिए इंटरव्यू देने निकले लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था। काल के क्रूर हाथों ने सड़क हादसे में दोनों की जान ही छीन ली। परिवार के लोगों को जब इसकी जानकारी हुई तो सभी के होश उड़ गए। वह लोग यह खुशखबरी सुनने के लिए बेचैन थे कि उनके बच्चे इंटरव्यू में पास हो जाएंगे और नौकरी करने लगेंगे। परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।

हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। मीरगंज थाना क्षेत्र के गांव कुल्छा खुर्द पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

पैट्रोल पम्प के नजदीक फतेहगंज पश्चिमी थाना के निवासी कपिल गंगवार 24 वर्षीय अपनी सहपाठी सुमन के साथ मुरादाबाद नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे थे। इसी बीच दिल्ली हाईवे पर सोहराब गेट डिपो की रोडवेज बस ने सामने से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। बस की टक्कर से बाइक पर सवार दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे को देख एकत्रित हुई भीड़ ने मीरगंज थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एक निजी अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

यह भी पढ़ें- बरेली: ABVP के सम्मलेन में पहुंचीं मंत्री गुलाबो देवी, महिला सशक्तिकरण के प्रति किया जागरूक

ताजा समाचार

टेनिस स्टार नोवाक जोकोविक को बेहद पसंद करते हैं अमिताभ बच्चन, बिग बी ने KBC 16 में साझा किया मजेदार-यादगार पल
कानपुर में साइबर सेल टीम ने ठगी के पांच दिन बाद रकम वापस कराई: ठगों ने पैसों से ऑनलाइन शॉपिंग की
कानपुर में युवती ने प्रेमी के साथ मिलकर टीएसएम को चप्पलों से पीटा: नौकरी से निकालने पर थी नाराज
कानपुर में क्राइम ब्रांच और पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार: थाईलैंड से बर्मा भेजकर बनाया था बंधक
इजराइल-हिजबुल्लाह शांति समझौता शत्रुता को स्थायी रूप से खत्म करने की दिशा में कदम है : जो बाइडेन 
सियोल में भयंकर बर्फीले तूफान से सैकड़ों उड़ानें रद्द, यातायात भी बाधित हुआ