बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा : 2234 छात्रों ने पाई ग्रीन श्रेणी, अमरोहा के 641 मेधावी टाप पर...सबसे पीछे संभल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मंडलायुक्त ने बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के छात्रों की 10 नवंबर को कराई थी परीक्षा

2234 छात्रों ने पाई ग्रीन श्रेणी, पहले पर अमरोहा, दूसरे पर बिजनौर, मुरादाबाद को तीसरा स्थान, लाल श्रेणी में मंडल के 14.49 प्रतिशत छात्र-छात्राएं  

मुरादाबाद,अमृत विचार। मंडल में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के छात्रों के गिरते शैक्षणिक स्तर को सुधारने की पहल मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने की है। निपुण भारत मिशन के राज्य निदेशालय की कार्यशाला में दी गई जानकारी से व्यथित आयुक्त ने शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए जिम्मेदार शिक्षकों को भी आइना दिखाया और मंडल के पांचों जिले में बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा कराई। इसमें 2234 ग्रीन, 3148 पीली और 912 छात्र-छात्राएं लाल श्रेणी में आए।  

विगत 10 नवंबर को 5,794 परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक से पांच तक के बच्चों की परीक्षा कराई गई थी। जिसमें 77 फीसदी छात्र उपस्थित हुए। नोडल बनाए गए मुख्य विकास अधिकारियों और सेक्टर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा कराई गई थी।  डायट प्राचार्य की निगरानी में कापियों का मूल्यांकन कराने के बाद बुधवार को इसका परिणाम जारी किया। इसमें ग्रीन श्रेणी में सर्वाधिक 641 छात्र अमरोहा के हैं तो सबसे कम सम्भल के 211 हैं। जबकि खतरे के निशान अर्थात लाल श्रेणी में आने वाले छात्र सबसे अधिक सम्भल के 26.45 और सबसे कम अमरोहा के 4.46 फीसदी छात्र-छात्राएं हैं। 

मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक और डायट के प्राचार्य ने परिणाम जारी कर इसमें लाल श्रेणी में आने वाले छात्रों पर और ध्यान देने के लिए शिक्षकों से कहा है। वहीं मंडलायुक्त ने अच्छे प्रदर्शन करने वालों छात्रों को बधाई और खराब प्रदर्शन करने वालों को सचेत कर सुधार करने के लिए कहा है। ग्रीन श्रेणी में आने वालों का प्राप्तांक 70 प्रतिशत से अधिक माना गया है। जबकि पीली श्रेणी 50-70 और लाल श्रेणी 50 प्रतिशत से कम प्राप्तांक पर मिला है। 

list

परिणाम का होगा सत्यापन
मंडलायुक्त ने बौद्धिक मूल्यांकन परीक्षा परिणाम की सत्यता परखने के लिए मंडल के अधिकारियों को एक दूसरे जिले में जाकर सत्यापन करने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी है कि यदि वास्तविक और सत्यापन के परिणाम में बहुत अधिक अंतर मिला तो दोषी शिक्षाधिकारी भी बख्शे नहीं जाएंगे। 

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद : 24 दिसंबर तक रद रहेंगी आठ ट्रेनें, कई बदले मार्ग से चलेंगी

संबंधित समाचार