Sardar Patel Death Anniversary: सीएम योगी ने दी श्रद्धांजलि, बोले- भारत की एकात्मता और अखंडता के प्रतीक हैं सरदार पटेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्य तिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी लखनऊ स्थित उनकी प्रतिमा पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट के कई सहयोगी भी उनके साथ मौजूद थे। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत की रचना का महान कार्य किया है। वह भारत की एकात्मता और अखंडता के प्रतीक हैं।

इससे पहले सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, राष्ट्र की अखंडता व एकात्मता के प्रतीक, वंचितों और अशक्तों के सशक्त स्वर, 'लौह पुरुष' सरदार वल्लभभाई पटेल की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि। उन्होंने दर्जनों रियासतों को राष्ट्रीय भाव के एकात्म सूत्र में पिरोकर 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' की रचना का महान कार्य किया था।

बता दें कि 15 दिसंबर 1950 को सरदार पटेल ने मुंबई में अंतिम सांस ली थी। सरदार पटेल को दुनिया आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के तौर पर जानती है। इसके साथ ही सरदार पटेल गृह, सूचना और रियासत विभाग के मंत्री थे। उन्होंने 562 छोटी बड़ी रियासतों का भारत संघ में विलय करने का ऐतिहासिक कार्य किया था।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मंहगा पड़ा 'पतली कमरिया मोरी' पर रील बनाना, चार महिला सिपाही लाइन हाजिर, Video वायरल

संबंधित समाचार