केलाखेड़ा: निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर केलाखेड़ा थाने में हुए विवाद का पटाक्षेप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

केलाखेड़ा, अमृत विचार। बीती रात्रि नामजद आरोपी को छुड़ाने के प्रकरण में एसआई और प्रधान पति के बीच हुए बवाल का पटाक्षेप हो गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा मामले की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिए जाने के बाद किसान संगठन व सिख समाज के लोगों ने धरना समाप्त कर दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपित प्रधान पति व उनके समर्थकों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर प्रधान पति को न्यायालय में पेश किया।  

ज्ञात हो कि बीते दिवस केलाखेड़ा पुलिस द्वारा पंजीकृत अभियोग 123/22 में वांछित चल रहे बरित सिंह पुत्र स्व. अर्जुन सिंह को थाने लाया गया जिस पर अभियुक्त के परिजन के साथ ग्राम रम्पुराकाजी के प्रधान पति बलविन्दर सिंह भी थाने पहुंच गये, जहां पर उनकी उप निरिक्षक गणेश पांडेय से तीखी बहस हो गई। प्रधान पति ने किसान संगठन के नेताओं व क्षेत्रिय जनप्रतिनिधियों को थाने बुला लिया।

थाना अध्यक्ष ललित मोहन रावल द्वारा सभी को अवगत कराया गया कि लाया गया व्यक्ति मुकदमे में वांछित है जिससे पूछताछ कर सीआरपीसी 41 का नोटिस तामिल करा दिया घर भेज दिया जायेगा। परंतु किसान संगठन से जुडे़ बलविन्दर सिंह अध्यक्ष तराई किसान महासभा व मंजीत सिंह बिट्टा ने एसआई गणेश पांडेय द्वारा की गई अभद्रता पर कार्रवाई की मांग की। जिसके बाद सभी पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए थाने के गेट पर धरने पर बैठ गये।

थानाध्यक्ष ने धरने पर बैठे लोगो को समझाने का प्रयास किसा गया परंतु लोग एसआई पर कार्यवाही की मांग पर अडे़ रहे। जिस पर पुलिस ने प्रदर्शनकारियो को जबरन थाने के गेट से उठाते हुए प्रधान पति को हिरासत मे ले लिया प्रधान पति व उसके 15 से 20 अज्ञात समर्थको के  विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर दिया।

इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर जबरन हटाने के दौरान प्रधान पति के बुजुर्ग पिता की पगड़ी उतारने का आरोप लगाया। जिससे सम्बंधित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर आक्रोशित सिख समाज के सैकड़ों लोग केलाखेड़ा थाने पहुंच धरने पर बैठ गये। क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकारियों को मामले की वास्तविकता से अवगत कराया।

उन्होंने तराई किसान संगठन के अध्यक्ष तेजेंद्र सिंह विर्क, भारतीय किसान संगठन अराजनैतिक के प्रदेश अध्यक्ष सलविंदर सिंह कलसी, जसवीर सिंह तराई किसान संगठन के संयोजक, मंजीत सिंह बिट्टा, किसान नेता जगतार सिंह बाजवा आदि से दो दौर की वार्ता के पश्चात प्रकरण में हुए घटना क्रम पर खेद व्यक्त करते हुए दर्ज मुकदमे की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया जिस पर प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया। इस मौके पर शेरचंद, हरमेश सिंह, करनैल सिंह, जसपाल सिंह, विक्रम गोराया, प्रीतम सिंह, बलवीर सिंह, गुरदीप सिंह, जसवीर सिंह आदि सैकड़ों पुरुष व महिलाएं मौजूद रहे। 

प्रधान पति के विरुद्ध पूर्व में भी दर्ज हैं केस
केलाखेडा। क्षेत्राधिकारी बाजपुर भूपेन्द्र सिंह भण्डारी द्वारा हिरासत में लिये गये प्रधान पति के अपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी देते हुए बताया गया कि प्रधान पति बलविन्दर सिंह के विरुद्ध पूर्व में भी केलाखेड़ा थाने में चार अभियोग पंजीकृत है तथा उसके विरुद्ध गुण्डा एक्ट की कार्यवाही भी प्रचलित है।

संबंधित समाचार