लखनऊ: केजीएमयू में रेजिडेंट डॉक्टरों ने कर्मचारी को पीटा

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

विभागाध्यक्ष ने आरोपित के खिलाफ कार्रवाई के लिए चीफ प्रॉक्टर को लिखा पत्र

लखनऊ, अमृत विचार। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) स्थित बाल रोग विभाग के रेजिडेंट डॉक्टर्स पर मानसिक चिकित्सा विभाग के कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का गंभीर आरोप लगा है। इस मामले में मानसिक चिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर विवेक अग्रवाल ने चीफ प्रॉक्टर को पत्र लिखकर आरोपित रेजिडेंट डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

16 (16)

चीफ प्रॉक्टर को लिखे पत्र में मानसिक चिकित्सा  विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर विवेक अग्रवाल ने पत्र लिखकर कहा है कि बुधवार को मानसिक चिकित्सा विभाग की ओपीडी में बाल रोग विभाग में तैनात डा प्रणय अपने भाई का पर्चा लेकर आए थे, उस समय पंजीकरण का समय समाप्त हो चुका था, पर्चे पर मोहर लगाने को लेकर ओपीडी में तैनात कर्मचारियों से जबरदस्ती करने लगे। बात बढ़ने पर अपने विभाग से रेजिडेंट्स को फोन करके बुलाया और कर्मचारियों से मारपीट की ।विभागाध्यक्ष की तरफ से पत्र में जिन 4  रेजिडेंट डॉक्टर के नाम लिखे गए हैं। उनमें डॉ प्रणय, डॉक्टर तपन, डॉक्टर करन और डॉक्टर अभिषेक के नाम शामिल है। 

वही बाल रोग विभाग की विभागाध्यक्ष प्रोफ़ेसर शैली अवस्थी ने बताया है कि इस मामले के लिए केजीएमयू प्रशासन की तरफ से कमेटी बना दी गई है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वहीं इस मामले में चीफ प्रॉक्टर से बात करने की कोशिश की गई। लेकिन बात नहीं हो पाई।

ये भी पढ़ें - जौनपुर: भूमि पूजन कर विधायक ने खुटहन-समोधपुर मार्ग का किया शिलान्यास

संबंधित समाचार