रुद्रपुर: पंतनगर विवि दुष्कर्म के आरोपी चिकित्सक पर कसा शिकंजा 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर विश्वविद्यालय की दो छात्राओं से दुष्कर्म के आरोपी चिकित्सक पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर एसएसपी के आदेश पर पंतनगर पुलिस ने आरोपी चिकित्सक का मेडिकल लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए पत्राचार करने का फैसला लिया है। इसके अलावा पुलिस को आदेशित किया गया है कि यदि दो मुकदमे दर्ज होने के बाद भी यदि अन्य पीड़ित छात्रा शिकायत लेकर सामने आती हैं तो उस पर भी तत्काल कार्रवाई की जाए।

पांच दिसंबर को पंतनगर विवि की एक छात्रा द्वारा उपचार के नाम पर पंतनगर विवि अस्पताल के ही एक चिकित्सक पर छेड़छाड़ करने व दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा पंजीकृत करवाया था। जिसको लेकर छात्र-छात्राओं के भारी सैलाब ने आंदोलन शुरू कर दिया था। बढ़ते दबाव के बीच पुलिस ने आरोपी चिकित्सक डॉ. दुर्गेश कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी मामला शांत भी नहीं हुआ था कि विवि के दूसरे कॉलेज की एक और छात्रा ने मंगलवार को पंतनगर थाने में चिकित्सक पर छेड़छाड़ व दुष्कर्म किए जाने का मुकदमा दर्ज करवाया।

ऐसे में दुष्कर्म के आरोपी चिकित्सक के काले कारनामों का पर्दाफाश करने के लिए जहां पुलिस ने महिला अधिकारियों को छात्राओं के बीच सामंजस्य स्थापित करने के लिए लगा दिया है। वहीं, आरोपी चिकित्सक पर शिकंजा भी कसना शुरू कर दिया है। इसके लिए एसएसपी के आदेश पर पंतनगर थाना पुलिस अब आरोपी चिकित्सक का मेडिकल लाइसेंस निरस्त किए जाने की दिशा में काम करेगी।

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि पंतनगर पुलिस को आदेशित किया है कि पत्राचार के माध्यम से आरोपी चिकित्सक का मेडिकल लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। जिसको लेकर पंतनगर पुलिस जल्द ही सीएमओ को पत्राचार कर निरस्तीकरण की कार्रवाई की मांग करेगी।

संबंधित समाचार