मेघालय में कांग्रेस के तीन विधायकों समेत कुल चार विधायकों ने थामा भाजपा का दामन
नई दिल्ली। मेघालय में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और तृणमूल कांग्रेस के तीन विधायकों सहित कुल चार विधायकों ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम लिया।
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा की मौजूदगी में इन विधायकों ने यहां पार्टी मुख्यालय में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
जिन चार विधायकों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है, उनमें नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की फेरलिंक संगमा और बेनेडिक्ट मारक, तृणमूल कांग्रेस के एचएम शांगप्लीयांग और निर्दलीय सैम्युएल संगमा शामिल हैं।
Guided by vision of Hon PM Shri @narendramodi Ji, four Hon MLAs of Meghalaya ~ Shri Benedik Marak, Shri Ferlin Sangma, Shri Himalaya Shangpliang & Shri Samuel Sangma ~ joined BJP today in august presence of senior leaders.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 14, 2022
My heartiest wishes to them💐@BJP4India @BJP4Meghalaya pic.twitter.com/MpI0CrxAlv
असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन पूर्वोत्तर के लिए महत्वपूर्ण है क्योंकि मेघालय के चार मौजूदा विधायक एक साथ भाजपा में शामिल हुए हैं।
Guided by vision of Hon PM Shri @narendramodi Ji, four Hon MLAs of Meghalaya ~ Shri Benedik Marak, Shri Ferlin Sangma, Shri Himalaya Shangpliang & Shri Samuel Sangma ~ joined BJP today in august presence of senior leaders.
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) December 14, 2022
My heartiest wishes to them💐@BJP4India @BJP4Meghalaya pic.twitter.com/MpI0CrxAlv
उन्होंने कहा कि भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले सभी विधायक अनुभवी हैं और अपने-अपने क्षेत्रों में खासा प्रभाव रखते हैं। इस अवसर पर उन्होंने विश्वास जताया कि इनके भाजपा में शामिल होने से मेघालय में पार्टी की स्थिति और मजबूत होगी और अगले विधानसभा चुनाव में परिणाम भाजपा के पक्ष में आएंगे।
ये भी पढ़ें : Cyber Attacks को रोकने लिए बहुआयामी स्तर पर चल रहा है काम : सरकार