अयोध्या : रुदौली सीएचसी में लगा जिले का पहला हेल्थ एटीएम

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

विधायक ने किया शुभारंभ, अब निशुल्क हो सकेगी 26 तरह की जांच

अमृत विचार, रुदौली, अयोध्या। स्वास्थ्य के क्षेत्र में यहां के निवासियों को विधायक ने बड़ा तोहफा दिया है। एफआरयू (फर्स्ट रेफरल यूनिट) का दर्जा प्राप्त रुदौली सीएचसी में जिले का पहला हेल्थ एटीएम लगा है। हेल्थ एटीएम विधायक निधि से लगाया गया है।

विधायक रामचंद्र यादव ने इसका शुभारंभ किया। इसकी लागत लगभग छह लाख रुपए है। हेल्थ एटीएम से 26 प्रकार की जांच मुफ्त में होगी।  विधायक ने कहा कि लोगों को अब जांच के लिए दूर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मदन बरनवाल ने कहा कि यह हेल्थ एटीएम बड़ी सौगात है।

इससे वजन, ब्लड प्रेशर, शुगर, पल्स रेट, दिल, दिमाग और यूरिन की जांच हो सकेगी। इसमें रैपिड डायग्नोस्टिक टेस्ट भी होगा, जिससे डेंगू, मलेरिया, हेपेटाइटिस, टाइफाइड, आर्थराइटिस प्रोफाइल की भी जांच हो सकेगी। महिलाओं की गर्भावस्था की जांच हो सकेंगी। डॉ. अंजू जायसवाल, अनूप कुमार, स्टाफ नर्स श्रद्धा, श्याम लाल सोनी, डॉ. फहीम, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी व राजमणि सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-सजने-संवरने के दौर में अयोध्या की पौराणिक पहचान पर ग्रहण

संबंधित समाचार