जौनपुर: नवसृजित नगर पंचायत के विकास को शासन ने जारी की पहली किस्त
धर्मापुर/ जौनपुर, अमृत विचार। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत गौराबादशाहपुर जो कि नवसृजित नगर पंचायत बनी है को इस योजना के अंतर्गत 3 करोड़ 85 लाख 36 हजार 961 रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जिसका प्राप्त प्रथम किश्त 1 करोड़ 92 लाख 68 हजार 480 रुपए है।
यह जानकारी देते हुए नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के अधिशासी अधिकारी डॉ अनुपम सिंह ने बताया कि इस पैसे से नगर पंचायत कल्याण मंडल, वार्ड चोरसंड़ में प्राथमिक विद्यालय लीलहा चोरसंड़ में बाउंड्री वाल गेट, शौचालय, किचेन व पेंटिंग का कार्य तथा वार्ड नयनसंड़ में प्राथमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम नयनसंड़ में बाउंड्री वाल, गेट, शौचालय व रंगाई पोताई का कार्य तथा मोहल्ला तथा वार्ड गौरा डिहवा में इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य करवाया जाएगा।
ये भी पढ़ें - नारी को सफल होने के लिए शिक्षित और हुनरमंद होना अति आवश्यक :शशि मौर्या
