खटीमा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। यूपी सीमा में पीलीभीत रोड पर मझोला क्षेत्र के कलक्टर फार्म के पास सड़क हादसे में पीलीभीत के बाइक सवार की मौत हो गई। सत्रहमील पुलिस ने घायल को यूपी के न्यूरिया सीएचसी में पहुंचाया। जहां हालत गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर किया। घायल ने जहां दम तोड़ दिया।
 

पुलिस के अनुसार घटना रविवार की रात करीब 8.15 बजे जिला पीलीभीत मोहल्ला मोहतसिम खां निवासी शिवम कुमार शर्मा पुत्र दर्शन कुमार शर्मा अपनी कंपनी के कार्य से बाइक से खटीमा आया था। काम होने के बाद वह वापस घर लौट रहा था। जैसे ही बाइक पीलीभीत रोड में कलक्टर फार्म के पास पहुंची अज्ञात वाहन ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से शिवम शर्मा सड़क पर गिर गया।

तभी दूसरी दिशा से आ रहे अज्ञात चार पहिया वाहन ने उसे रौंद दिया। उसके सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गहरी चोट आयी। सूचना मिलते ही सत्रहमील चौकी प्रभारी एसआई संदीप पिलख्वाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल शिवम को नजदीकी अस्पताल सीएचसी यूपी के न्यूरिया पहुंचाया। जहां घायल की हालत अधिक गंभीर होने पर पीलीभीत रेफर कर दिया। पीलीभीत में घायल की मौत हो गई। बताया गया कि मृतक परिवार भरण पोषण एक मात्र सहारा था। जो एक निजी कंपनी में नौकरी कर रहा था। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। मृतक अविवाहित था।

संबंधित समाचार