2014 के बाद से चोरी गई 228 कलाकृतियां वापस लाई गईं : संस्कृति मंत्रालय 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

नई दिल्ली। संस्कृति मंत्रालय ने मंगलवार को बताया कि 2014 से 220 से अधिक चोरी की गई कलाकृतियों को वापस लाया गया। संस्कृति मंत्रालय ने यह जानकारी मंगलवार को एक ट्वीट के जरिए दी। संस्कृति मंत्रालय ने ट्वीट किया कि जब से भारत आजाद हुआ, तब से लेकर 2014 तक, केवल 13 चोरी की कलाकृतियां बरामद की गईं।

ये भी पढ़ें:-639900000000 रुपए मोदी सरकार ने प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के विज्ञापनों पर खर्च कर डाले

इसके विपरीत, मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, 2014 के बाद से ऐसी 220 से अधिक कलाकृतियों को बरामद किया गया। मंत्रालय ने इसके साथ एक पोस्टर भी साझा किया, जिसका शीर्षक हमारी विरासत घर लाना (ब्रिंगिंग अवर हेरिटेज होम) है। दाईं ओर, यह उल्लेख किया गया है कि 2014 से 228 ऐसी कलाकृतियां वापस लाई गईं जो चोरी चली गई थीं।

ये भी पढ़ें:-जब तक मोदी सरकार है, कोई हमारी एक इंच भी जमीन पर कब्जा नहीं कर सकता : अमित शाह

संबंधित समाचार