रायबरेली: वीरान जंगल में मिला एक साल पुराना मानव कंकाल, इलाके में सनसनी, जांच में जुटा पुलिस
अमृत विचार, रायबरेली। जिले के सरेनी थाना क्षेत्र के महाराजपुर जंगल में एक मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लिया है। कंकाल करीब एक साल पुराना बताया जा रहा है। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से कुछ नमूने लिए है।
मंगलवार की सुबह करीब 9 बजे क्षेत्र के कुछ किसान महाराजपुर जंगल में गए थे। जहां पर एक पेड़ के नीचे एक मानव कंकाल देखकर लोग डर गए। मानव कंकाल मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दी ।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पुलिस ने कंकाल को अपने कब्जे में लिया है।
जिला मुख्यालय से पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने संकलित किए है। क्षेत्र का यह बहुत बड़ा जंगल है। यहां पर बहुत कम लोगों का आवागमन रहता है ।इस जंगल में बड़ी संख्या में जंगली जानवर रहते हैं। इसलिए आसपास के लोग जंगल में अंदर तक नहीं जाते। इस जंगल में मानव कंकाल मिलने से आसपास के क्षेत्र में दहशत फैल गई है। कोतवाल हरकेश सिंह ने बताया कि कंकाल करीब एक वर्ष पुराना है ।मानव कंकाल को जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
कंकाल के ऊपर पेड़ पर बंधा मिला कपड़ा
महाराजपुर के जंगल में पेड़ के नीचे जहां पर मानव कंकाल मिला है ,उसके ऊपर पेड़ के एक डाल में एक कपड़ा बांध हुआ है ।लोगों का अनुमान है कि किसी ने इसी कपड़े से पेड़ पर फांसी लगाई थी। काफी दिन तक शव पेड़ पर लटका रहा ।उसके बाद शव सड़कर कर नीचे गिर गया है, और कपड़ा अभी भी बना हुआ है ,जो काफी पुराना है। कपड़े पर धूल धूल जमी हुई है।कपड़ा सड़ चुका है। जंगल में लोगों का आवागमन नग्न है ,इसलिए किसी को तत्काल घटना की जानकारी नहीं हो पाई थी।
आसपास जनपदों में गुमशुदा लोगों को खंगाल रही पुलिस
जंगल में मिले कंकाल की पहचान के लिए उसकी जांच कराई जा रही है ।साथ ही पुलिस आसपास के जनपदों में ऐसे लोगों को खंगाल रही हैं, जो करीब एक साल पहले लापता हुए हैं ,जिनका आज तक सुराग ना लग पाया हो। कंकाल महिला का है या पुरुष का ? इस बारे में अभी किसी की स्पष्ट राय नहीं है, क्योंकि जो कंकाल बरामद हुआ है, उसमें केवल सिर और धड़ का कुछ हिस्सा ही मिला है। शेष हिस्सा संभवत जंगली जानवर खा गए हैं, या कहीं उठा ले गए है। पुलिस ने घटना स्थल के आसपास काफी दूर तक कंकाल के अवशेष की खोज की है। किंतु इसके अतिरिक्त कुछ भी हाथ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें:-मुरादाबाद : दो माह बाद भी अधर में लटकी एसआईटी की जांच, अधिकारी नहीं ले रहे रुचि
