बरेली: बकरा घोटाला!, छुट्टा बकरे को युवकों ने पांच हजार में बेचा, न्याय मांगने SSP ऑफिस पहुंचा पीड़ित, देखें Video

बरेली: बकरा घोटाला!, छुट्टा बकरे को युवकों ने पांच हजार में बेचा, न्याय मांगने SSP ऑफिस पहुंचा पीड़ित, देखें Video

बरेली, अमृत विचार। गांव के दो युवकों ने एक आदमी द्वारा छोड़े गए बकरे को गांव के ही अन्य शख्स को पांच हजार रुपए में बेच दिया। जब पीड़ित को इसका पता चला तो वह बकरे को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गया और आरोपियों से अपने रुपए दिलाने की गुहार लगाई।

क्या है मामला ?
बरेली के थाना भोजीपुरा के शाहपुर इनायतुल्ला निवासी बाबूराम का आरोप है कि उसके गांव के कल्लू व पोशाकी लाल ने किशन पाल के द्वारा छोड़े गए बकरे को बाबूराम के हाथ पालतू बकरा बता कर पांच हजार रुपए में बेच दिया। जब बाबूलाल को पता चला तो उसने आरोपियों से रुपए वापस मांगे। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मंगलवार को बाबूराम अपने साथ बकरे को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। बाबूराम का कहना है उसे उसके रुपए वापस करा दिए जाएं।
 
ये भी पढ़ें : बरेली: भूलभुलैया में खो गए लोग, बाहर निकलने का रास्ता ढूंढते रहे