डेविड वॉर्नर की कप्तानी पर लगा प्रतिबंध हटाने के पक्ष में नहीं इयान चैपल, जानिए कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने क्या कहा?
'अनुभवी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर खराब फॉर्म के बावजूद अगले साल के भारत दौरे के लिये टीम की रणनीति का हिस्सा हैं'
मेलबर्न। महान बल्लेबाज इयान चैपल का मानना है कि कप्तानी को लेकर डेविड वॉर्नर पर लगा आजीवन प्रतिबंध हटाने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि अब कप्तानी की उनकी उम्र निकल चुकी है। चैपल ने कहा कि वॉर्नर को सही समय पर कप्तानी सौंपी गई होती तो वह अच्छे कप्तान होते। उन्होंने चैनल नाइन के 'वाइड वर्ल्ड आफ स्पोटर्स' कार्यक्रम में कहा, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगर वॉर्नर के कप्तानी करने पर लगा प्रतिबंध हटा भी देता है तो उससे क्या होगा। वॉर्नर को किसी भी आस्ट्रेलियाई टीम का कप्तान तो बनाने नहीं जा रहे। उसकी उम्र निकल चुकी है ।
उन्होंने कहा, कप्तान युवा होना चाहिये ताकि मोर्चे से अगुवाई कर सके। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान का मानना है कि वॉर्नर यह प्रतिबंध इसलिये हटवाना चाहते हैं क्योंकि उनकी ख्वाहिश बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स की कप्तानी करने की है। उन्होंने कहा, डेविड बीबीएल टीम की कप्तानी करना चाहता है । वह सिडनी थंडर्स के लिये बहुत अच्छा कप्तान रहा है। इसलिये वह प्रतिबंध हटवाना चाहता होगा । इस पूरे मामले पर क्रिकेट आस्ट्रेलिया के रवैये के बारे में उन्होंने कहा, क्रिकेट आस्ट्रेलिया खिलाड़ियों के हित में कुछ नहीं करता है। यह अपने आपको बचाने की कवायद में ही लगा रहता है। यह मामला उसका एक और उदाहरण है।
भारत दौरे के लिए वॉर्नर हमारी रणनीति का हिस्सा : कोच मैकडोनाल्ड
ऑस्ट्रेलिया के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने डेविड वॉर्नर के टेस्ट कैरियर को लेकर लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा है कि यह अनुभवी बल्लेबाज खराब फॉर्म के बावजूद अगले साल के भारत दौरे के लिये टीम की रणनीति का हिस्सा है । वॉर्नर ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला में सिर्फ 25 . 5 की औसत से रन बनाये और 2022 में नौ टेस्ट में उनका औसत 23 ही रहा है। मैकडोनाल्ड ने शनिवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में शुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में उनके अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई है।
मैकडोनाल्ड ने कहा ,अगले तीन टेस्ट में प्रदर्शन देखते हैं लेकिन इस समय भारत दौरे के लिये वह हमारी रणनीति में शामिल है। 36 वर्ष के वॉर्नर पहले ही कह चुके हैं कि इस सत्र के बाद वह अपने टेस्ट कैरियर को लेकर फैसला लेंगे। कोच ने कहा कि वह वॉर्नर के मौजूदा फॉर्म को लेकर बिल्कुल चिंतित नहीं हैं । उन्होंने कहा ,उसके भीतर रनों की भूख अभी भी है । वह क्रीज पर व्यस्त रहता है । उसने कोई संकेत नहीं दिया है और वह खेलते रहना चाहता है । हम विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिये खेल रहे हैं और वह इसका हिस्सा बनना चाहता है। दक्षिण अफ्रीका के बाद भारत का दौरा है तो फिलहाल किसी और चीज का कोई संकेत नहीं है । आस्ट्रेलिया टीम नौ फरवरी से चार टेस्ट और तीन वनडे के भारत दौरे पर आयेगी।
ये भी पढ़ें : FIFA World Cup: फीफा वर्ल्ड कप में कौन जीतेगा गोल्डन बूट? चार मैच बाकी... ये हैं दावेदार
