बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी प्रतिभा देख मंत्री गुलाब देवी हुई हैरान, लखनऊ में शुरू हुई 50वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी

बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी प्रतिभा देख मंत्री गुलाब देवी हुई हैरान, लखनऊ में शुरू हुई 50वीं राज्य स्तरीय बाल विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी

अमृत विचार लखनऊ। राजधानी में पहली बार 50वीं राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी सोमवार को शुरू हो गई। इस मौके पर बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को देखकर माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाब देवी हैरान हो गई। इस प्रदर्शनी में बच्चों की ओर से प्रस्तुत किए गये मॉडलों को देखकर उन्होंने कहा कि बच्चों की नवाचारी सोच व प्रतिभा को नजर अंदाज नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हर बच्चे में एक वैज्ञानिक प्रतिभा छुपी होती है, बस हमें उसे देखने की जरूरत है।

ncc2
लखनऊ में पहली बार 50वीं राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 का उद्घाटन करने पहुंची राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, उनके मौजूद एससीईआरटी की निदेशक डॉ अंजना गाेयल, साथ में जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल सुरेन्द्र तिवारी- फोटो अमृत विचार डॉट कॉम 

 

उन्होंने कहा इस तरह की राज्य स्तरीय प्रदर्शनी को बढ़ावा देने से बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ती है, इससे आगे चलकर देश के लिए महान वैज्ञानिक भी तैयार हो सकते हैं। रानी लक्ष्मीबाई मेमोरियरल स्कूल सेक्टर 14 के मैदान में शुरू हुई इस प्रदर्शनी में सभी जिलों के बाल वैज्ञानिक प्रतिभाग कर रहे हैं। मंत्री गुलाब देवी ने इस प्रदर्शनी का शुभारंभ किया है।

ncc
50वीं राज्य स्तरीय जवाहरलाल नेहरू बाल विज्ञान, गणित और पर्यावरण प्रदर्शनी 2022 शोभा बढ़ाते हुए राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड की कैडेट‌स- फोटो अमृत विचार डॉट कॉम

 

राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, नई दिल्ली के निर्देशन में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, लखनऊ और राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान उत्तर प्रदेश , प्रयागराज के संयुक्त तत्वाधान में प्रदर्शनी शुरू हुई है। लक्ष्मीबाई मेमोरियल स्कूल में शुरू हुई रही प्रदर्शनी का मुख्य विषय " प्रौद्योगिकी एवं खिलौने " हैं । इस अवसर पर  राज्य शैक्षिक, अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की निदेशक डॉ अंजना गोयल , संयुक्त शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल सुरेंद्र कुमार तिवारी , उप शिक्षा निदेशक षष्ठ मंडल लखनऊ ओम प्रकाश मिश्र , जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे, जिला विद्यालय निरीक्षक द्वितीय दिनेश कुमार सिंह राठौर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक रीता सिंह , सह जिला विद्यालय निरीक्षक, पूनम शाही , मंडलीय विज्ञान प्रगति अधिकारी, षष्ठ मंडल लखनऊ डॉ दिनेश कुमार, राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान के प्रोफेसर देवेंद्र कुमार और ममता दुबे उपस्थित रहे । 

ravi 1
बाल वैज्ञानिकों के नवाचारी माॅडलों का देखने के बाद अमृत विचार से एक्सक्लूसिव बात करते हुए माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी - फोटो अमृत विचार डॉट कॉम

 

सफलता कोई कोई शार्टकट नहीं
अमृत विचार से बातचीत करते हुए मंत्री गुलाब ने कहा कि कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता और मेहनत करने वालों को सफलता के शिखर पर पहुंचने से कोई रोक नहीं सकता बस आवश्यकता है एक लक्ष्य निर्धारित करने की और उस पर आगे बढ़ने की और इसमें आपके सच्चे साथी और  सहयोगी आप की किताबें है । छात्रों को समय की महत्ता को समझना होगा। 

anj
लखनऊ में पहली बार शुरू हुई 50वीं राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के दौरान बच्चों के नवाचारी वैज्ञानिक मॉडल देखने पहुंची राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद की निदेशक डॉ अंजना गोयल ने अमृत विचार से एक्सक्लूसिव बात करते हुए- फोटो अमृत विचार डॉट कॉम

 

वैज्ञानिक सोच को मिलेगा बढ़वा- अंजना गोयल 
वहीं अमृत विचार से बातचीत करते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद एवं प्रशिक्षण की निदेशक डॉ अंजना गोयल ने कहा कि इस तरह की विज्ञान प्रदर्शनी से बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा राज्य स्तर पर ऐसी प्रदर्शनी बच्चों के लिए काफी उपयोगी होंगी। उन्होंने बच्चों से बातचीत में कहा कि अपने नवाचारी को सोच को विकसित करने के लिए नियमित प्रयास करते रहना होगा। 

789
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज शाहमीना रोड, लखनऊ की एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट आरती सिंह के निर्देशन में एनसीसी कैडेट्स के माध्यम से 50 वीं जवाहरलाल नेहरू राज्य स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी के अंतर्गत मुख्य अतिथि माध्यमिक राज्यमंत्री गुलाब देवी के आगमन पर सेल्यूट देकर तथा कैडेट्स के माध्यम से पायलटिंग कर उनका स्वागत किया गया ।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनाक्षी त्रिपाठी भी उपस्थित रहीं। (फोटो अमृत विचार)

 

ये भी पढ़े-: लखनऊ सम्भाग की ओर से आयोजित 11 जनपदों की इंस्पायर अवार्ड मानक जनपदीय प्रदर्शनी का परिणाम जारी, ये बाल वैज्ञानिक हुए चयनित

 

ताजा समाचार

भाजपा का आरोप- चुनावी वादों को पूरा करने में विफल रही AAP सरकार, दिल्ली को कर दिया ‘बर्बाद’
लखीमपुर खीरी: बेकाबू छोटा हाथी की टक्कर से बाइक चालक की मौत, साथी हुआ घायल 
पीआरडी जवानों के लिए खुशखबरी: मुख्यमंत्री ने मानदेय 500 रुपये प्रतिदिन करने का किया ऐलान
बदायूं: वन दरोगा कर रहा था तस्करी? कार से मिले सियार के टुकड़े...पशु प्रेमी की शिकायत पर हुआ भंडाफोड़ !
बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार तीन लोगों को मारी टक्कर, दो की मौत
औरैया में पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में लगी गोली: साथी मौके से फरार, आरोपी के खिलाफ 17 मामले दर्ज