हमीरपुर में दर्दनाक हादसा: रोड रोलर से टकराए बाइक सवार, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, मौदहा (हमीरपुर)। कस्बे से गांव जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवक कानपुर सागर हाईवे पर किनारे खड़े रोड रोलर से टकरा गए। जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रीवन निवासी किशना (25) पुत्र मइयादीन और अपने मामा रामफल के यहां रीवन में रह रहे मूलरूप से मुस्करा निवासी मनोज (30) सोमवार की देर शाम करीब सात बजे बाइक से सुमेरपुर अपनी रिश्तेदारी से थानाक्षेत्र के  रीवन अपने गांव जा रहे थे। तभी छिरका के निकट कानपुर सागर हाईवे में बेकाबू बाइक सड़क़ किनारे खड़े रोड रोलर से जा टकराई। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। कोतवाली पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बताते चलें कि नेशनल हाईवे पर डिवाइडर नहीं होने के कारण आए दिन हादसों में हर दिन कोई न कोई मौत होती है। इस मामले में कोतवाल हेमंत मिश्रा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें;-बरेली: निजी अस्पताल में भर्ती हुईं दो बहनें, एक की मौत होने पर बैठी जांच

संबंधित समाचार