बहराइच: बेटी से अभद्रता कर रहा था पड़ोसी, पिता ने रोका तो कर दी पिटाई, सगे भाई समेत तीन पर केस दर्ज
अमृत विचार, बहराइच। जिले के तमोलिनपुरवा गांव निवासी एक ग्रामीण कुछ दिन पूर्व मुबई से आया था। रविवार को वह अपने मकान का प्लस्तर करवा रहा था। तभी पड़ोसी ने उसकी बेटी को अपशब्द कहना शुरू कर दिया। विरोध करने पर बेटी के सामने ही पिता की जमकर पिटाई की। ग्रामीण जिला अस्पताल में गंभीर रूप से घायल होकर भर्ती है। पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पयागपुर थाना क्षेत्र निवासी जुबेर खान पुत्र हमीद उल्ला खान की जमीन कोतवाली देहात के चिलवरिया बाजार के तमोलिनपुरवा गांव में है। वह कुछ दिन पूर्व मुंबई से आया हुआ है। जिस पर तमोलिनपुरवा गांव में स्थित मकान का प्लस्तर करवा रहा है। रविवार को निर्माण के समय गांव निवासी लोगों ने जुबेर की 10 वर्षीय पुत्री रूबीना को अपशब्द कहना शुरू किया। जिसका जुबेर ने विरोध किया तो दबंगों ने बेटी के सामने ही जुबेर की जमकर पिटाई की। काम में लगे मिस्त्री व अन्य श्रमिकों ने बीच बराव कराया।
घायल को जिला अस्पताल पहुंचाकर भर्ती कराया गया। पीडित ने कोतवाली देहात में तहरीर दी है। जुबेर की तहरीर पर पुलिस ने गांव निवासी रवि पुत्र घाघस लोनिया, भाई राकेश और शेर खां पुत्र सकटू के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाल सतेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि जल्द ही आरोपियों की गिरफतारी की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-पीलीभीत: छापेमारी को लेकर व्यापारी संगठनों ने भरी हुंकार, किया प्रदर्शन
