बरेली: GST विभाग की छापेमारी पर 72 घंटे की रोक, व्यापारी बोले- सरकार बगैर नोटिस दिए कर रही कार्यवाही

बरेली: GST विभाग की छापेमारी पर 72 घंटे की रोक, व्यापारी बोले- सरकार बगैर नोटिस दिए कर रही कार्यवाही

बरेली,अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में हो रही जीएसटी विभाग की छापेमारी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। यूपी सरकार ने अगले 72 घंटे तक के लिए जीएसटी विभाग की छापेमारी को रोकने का आदेश दिया है। इस छापेमारी को लेकर पूरे प्रदेश भर में आक्रोश था और हर जिले में व्यापारी सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे थे। व्यापारियों का आरोप था कि जीएसटी विभाग के अफसर उन्हें प्रताड़ित  कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली जंक्शन पर उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के दौरे से पहले पानी की पाइपलाइन फटी

गौरतलब है कि पिछले एक हफ्ते से प्रदेश स्तर पर जीएसटी विभाग की छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी से यूपी के सभी जिलों के व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ था, जिसके चलते अधिकतर बाजार बंद हैं। प्रदेश सरकार के इस फैसले को लेकर शहर के कुछ व्यापरियों ने इस फैसले को सही बताया है। कुछ लोगों की राय में सरकार अभी तक व्यापरियों के साथ गलत कर रही हैं।

इस मामले में व्यापारी नदीम ने बताया कि सरकार ने 72 घण्टे के लिए जीएसटी छापेमारी पर रोक लगा दी है। छापेमारी का कोई औचित्य नहीं है।अधिकारी गलत तरीके से छापेमारी कर रहे हैं।उनका कहना है कि उनके पास लेटर है।उन लोगों को पहले ऑफिस में तलब करें। पहले कोविड महामारी ने व्यापार की कमर तोड़ दी। उसके बाद शहर में चल रहे विकास कार्य के चलते बाजार से ग्राहक भाग गया । अब प्रदेश सरकार दुआरा कार्यवाही से व्यापारी टूट गया है। जिन लोगों की शिकायत या अनिमित्ताओ की शिकायत  मिल रही है। उनको ऑफिस में तलब करें।

इस तरह टीम के पहुँचने पर पड़ोसी दुकानदार दहशत में है। सरकार की इतनी शक्ति ठीक नहीं है।वही इस बारे में व्यापारी नेता अमित सरपाल ने बताया 72 घण्टे की छूट देकर सरकार ने बढ़िया निर्णय लिया है। टीम के पास व्यापरियों की सूची है। केवल लिस्ट वाले दुकानदारों पर कार्यवाही करें। साथ ही जिन लोगों ने अपना जीएसटी एकाउंट से भर दिया उनको डरने की बात नहीं।सभी व्यापारी अपना जीएसटी एकाउंट अपडेट कर ले। सरकार नोटिस भेजने से पहले कार्यवाही कर रही है।सरकार का यह सर्वे गलत है।

ये भी पढ़ें- बरेली : अफीम की तस्करी करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार