प्रधानमंत्री ने शारदा मठ की परिव्राजिका भक्तिप्राण माताजी के देहावसान पर श्रद्धांजलि दी 

Amrit Vichar Network
Published By Sakshi Singh
On

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मैं परिव्राजिका भक्तिप्राण माताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।  शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन के माध्यम से समाज सेवा के उनके अथक प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। मैं मठ के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को शारदा मठ की अध्यक्ष परिव्राजिका भक्तिप्राण माताजी के देहावसान पर श्रद्धांजलि अर्पित की। ज्ञात हो कि परिव्राजिका भक्तिप्राण का रविवार रात कोलकाता में निधन हो गया। वहां रामकृष्ण मिशन सेवा संस्थान अस्पताल में उनका कुछ दिनों से इलाज चल रहा था। उन्होंने इसी वर्ष अक्टूबर में 102 साल पूरे किए थे। 

ये भी पढ़ें:-देशभर के 85 प्रतिशत स्कूलों में नल से जल की व्यवस्था : मंत्री प्रह्लाद पटेल 

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा कि मैं परिव्राजिका भक्तिप्राण माताजी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।  शारदा मठ और रामकृष्ण शारदा मिशन के माध्यम से समाज सेवा के उनके अथक प्रयासों को सदैव स्मरण किया जाता रहेगा। मैं मठ के सभी सदस्यों और श्रद्धालुओं के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करता हूं।

ये भी पढ़ें:-राज्यसभा में भाजपा सांसद ने उठाई 2,000 के नोट बंद करने की मांग

संबंधित समाचार