आंतरिक सुरक्षा के विषय पर सदन में व्यापक चर्चा होनी चाहिए : अधीर रंजन चौधरी

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब की कुछ घटनाओं का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि आंतरिक सुरक्षा के विषय पर सदन में व्यापक चर्चा होनी चाहिए।

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान यह मांग की। चौधरी ने कहा, आज कश्मीर से लेकर पंजाब तक हालत बिगड़ते जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर में हत्याओं का सिलसिला चल रहा है।

कश्मीरी पंडितों, सिखों और कुछ अन्य लोगों की हत्याएं हुई हैं। कांग्रेस नेता ने पिछले दिनों पंजाब के तरन तारन में हुए एक हमले का उल्लेख करते हुए कहा, हमारी मांग है कि आंतरिक सुरक्षा पर बड़ी चर्चा होनी चाहिए।

ये भी पढ़ें : सरकार एक साल में करेगी 10 लाख लोगों की नियुक्ति : प्रधान 

संबंधित समाचार