बहराइच के युवक की कानपुर में ट्रेन से कटकर मौत

बहराइच के युवक की कानपुर में ट्रेन से कटकर मौत

अमृत विचार, नानपारा, बहराइच। जिले के मटेरा थाना क्षेत्र का रहने वाला एक शख्स मुम्बई से ट्रेन में बैठकर घर लौट रहा था। सोमवार की सुबह उसका शव कानपुर के एक रेलवे ट्रैक पर मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया है। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। परिवार के लोग कानपुर के लिए रवाना हो गए।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम असवा मोहम्मदपुर गांव निवासी सोमनाथ (22) ननकऊ मुंबई में नौकरी कर रहा था। दो महीने पहले वह मुंबई गया था। रिश्तेदारी में आयोजित मांगलिक कार्यक्रम के लिए युवक घर आ रहा था। सोमवार सुबह वह ट्रेन से कानपुर में पहुंचा।

तभी अज्ञात कारणों से वह नीचे गिर गया। ट्रेन से कटकर युवक की मौत हो गई। जीआरपी कानपुर की पुलिस ने आधार कार्ड के द्वारा बहराइच पुलिस से संपर्क किया। परिवार को सूचना मिली तो सभी रोने लगे। घर के लोग कानपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

यह भी पढ़ें:-आगरा : बहन की अश्लील तस्वीर भेजकर भाई से ब्लैकमेलिंग, मुकदमा दर्ज

ताजा समाचार