नगरीय निकाय चुनाव : अब मथुरा में सीएम का रोड शो, बड़ी सभाओं में अहम मुद्दों पर करेंगे ऐलान

नगरीय निकाय चुनाव : अब मथुरा में सीएम का रोड शो, बड़ी सभाओं में अहम मुद्दों पर करेंगे ऐलान

अमृत विचार, लखनऊ। प्रदेश के मुखिया सीएम योगी आदित्यनाथ अब नगरीय निकाय चुनाव में अपना दमखम दिखाएंगे। इन चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के प्रदेश संगठन ने प्रचार का जो खाका तैयार किया है। उस रणनीति के अनुसार सीएम आगामी 13 दिसम्बर के बाद से सभी नगर निगमों के अलावा प्रदेश के बड़े निकाय वाले शहरों का दौरा करेंगे।

सीएम रोड शो के साथ ही बड़ी जनसभाओं में सम्बोधन भी करेंगे। बता दें कि रविवार को सीएम ने सरकारी अवास पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री धर्मपाल के साथ निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन के स्तर पर निकाय चुनाव को लेकर की गई अब तक की तैयारियों की उन्हें जानकारी दी।

इस दौरान यह तय किया गया कि सीएम का अंतिम प्रबुद्ध सम्मेलन 13 दिसंबर को मथुरा में है। इसके बाद वह निकाय चुनाव प्रचार में उतरेंगे। सीएम के अलावा अन्य शहरों में चुनाव प्रचार की कमान दोनों डिप्टी सीएम, मंत्रियों व पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी संभालेंगे। इसके अलावा सीएम ने खतौली विधानसभा व मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में पार्टी की करारी हार के कारणों की जानकारी भी ली।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : लूंगरों की फोटो देखकर भाग रहे बंदर, किसानों का नया एक्सपेरिमेंट