ठाणे में अवैध डांस बार पर पुलिस का छापा, 53 लोग को हिरासत में लिया
By Ashpreet
On
ठाणे (महाराष्ट्र)। महाराष्ट्र में ठाणे जिले के डोम्बिवली में पुलिस ने एक अवैध डांस बार पर छापा मारा और आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में 26 महिलाओं समेत 53 लोगों को हिरासत में ले लिया।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि नकली ग्राहक के रूप में दो पुलिसकर्मियों को शनिवार रात को बार में भेजा गया। जब उन्होंने बार में गैरकानूनी गतिविधियों की पुष्टि की तो पुलिस ने छापा मारा।
पुलिस ने 30,000 रुपये के संगीत यंत्र भी जब्त किए। उन्होंने बताया कि 53 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 294 और धारा 114 के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।
ये भी पढ़ें : भ्रष्टाचार मामला : देशमुख की जमानत याचिका पर आज फैसला सुना सकती है अदालत