रुद्रपुर: मासूम की मौत पर मां काे संदेह...दोबारा निकाला गया दफन किया गया शव
रुद्रपुर, अमृत विचार। विगत दिनों रेशमबाड़ी के रहने वाले मासूम पारस की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की गुत्थी अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के माध्यम से सुलझाएगी। बरेली और ऊधमसिंह नगर के डीएम की अनुमति मिलने के बाद बहेड़ी और रुद्रपुर पुलिस की मौजूदगी में मासूम के शव को निकालने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
बताया जाता है कि पारस की मां को पुत्र की हत्या का संदेह था जिस पर उसने डीएम से गुहार लगाई थी। जिसके बाद यूपी-उत्तराखंड पुलिस ने संयुक्त रुप से इस गुत्थी को सुलझाने का बीड़ा उठाया।
बताते चलें कि मूलरुप से बहेड़ी बरेली और रेशमबाड़ी निवासी लता देवी के आठ वर्षीय पुत्र पारस की तीन दिसंबर को संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। उस वक्त तो मृतक की मां ने बदहवाश हालात में परिजनों के कहने पर मासूम के शव को बहेड़ी स्थित गांव ले जाकर दफन कर दिया था।
मगर कुछ दिनों बाद उसे संदेह हुआ कि उनके बेटे की मौत सामान्य नहीं, बल्कि हत्या है। लता का कहना था कि पारस का शव चरपाई पर पड़ा हुआ था। उसकी जीभ बाहर निकली हुई थी और शरीर अकड़ा हुआ था। जबकि जिस वक्त वह काम के लिए निकली उस वक्त पारस स्वस्थ था और घर में खेल रहा था।
संदेह होने के कारण मृतक की मां ने ऊधमसिंह नगर के डीएम युगल किशोर पंत को शिकायती पत्र देकर मामले की तफ्तीश कराने की मांग की। जिसको गंभीरता से लेते हुए डीएम पंत ने बरेली के जिलाधिकारी को पत्राचार कर मासूम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बाहर निकलवाने की अनुमति देने का आग्रह किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए बरेली डीएम ने बहेड़ी के एसडीएम को आदेशित किया।
अनुमति मिलने के बाद रविवार को रुद्रपुर के एसएसआई केसी आर्या, एसआई हरविंदर सिंह बहेड़ी पहुंचे और तहसीलदार बहेड़ी विनोद कुमार चौधरी, कोतवाल स्वर्ण कुमार और पुलिस फोर्स के साथ बहेड़ी के गांव गरीबपुरा में दफनाए गए मासूम के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पारस की संदिग्ध मौत से पर्दा उठ पाएगा।
