जसपुर: नादेही चीनी मिल में गन्ना समय से नहीं तुलने से किसान परेशान

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

जसपुर, अमृत विचार। तकनीकी खराबी आने के कारण सात दिन तक बंद रही नादेही चीनी मिल आठवें दिन चलने के बावजूद किसानों को अभी तक पूरी तरह से राहत नहीं मिल पाई है। मिल के बाहर गन्ने से लदे वाहनों की कतार लगी हुई लेकिन समय से गन्ने की तौल नहीं होने से किसानों का गन्ना वाहनों में ही सूख रहा है जिससे किसान परेशान हैं। 

बताते चलें की तकनीकी खराबी आने से जसपुर क्षेत्र की नादेही चीनी मिल 3 दिसंबर को बंद हो गई थी। मिल प्रशासन ने बाहर से इंजीनियर बुलाकर मिल को 9 दिसंबर को बमुश्किल शुरू करा दिया था। तब से मिल में लगातार गन्ने की पेराई हो रही है और चीनी का उत्पादन भी शुरू हो गया है। लेकिन मिल बंदी के दौरान गन्ने में सूख आ जाने के कारण चीनी परता कम हो गया है।

मिल में गन्ना लेकर आये किसान अपना काम छोड़कर 7-8 दिन से ठंड में खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं। जिससे वे अत्यधिक परेशान हैं। मिल यार्ड में पहले से ही गन्ने से लदे  सैकड़ों वाहन खड़े हुए हैं। गन्ने से लदे वाहनों की संख्या अधिक होने के कारण उनका नम्बर देर से आ रहा है । अभी पहले से मिल के गन्ना यार्ड में खड़े वाहनों का गन्ना तुल नहीं पाया जबकि मिल चालू होने की सूचना पर और किसान गन्ना लेकर आ रहे हैं। गन्ने से लदे वाहनों की संख्या इतनी अधिक हो गई है कि मिल का गन्ना यार्ड छोटा पड़ गया है।

किसानों को अपने गन्ने से लदे वाहनों को खड़ा करने के लिए गन्ना यार्ड में जगह नहीं मिल पारही है तो वह अपने वाहनों को सड़क किनारे व मिल गेट के रास्ते पर खड़ा करने को विवश हैं। जिससे अव्यवस्था हो रही है साथ ही किसान भी काफी परेशान हैं । गाड़ियों में लदा गन्ना सूख रहा है। जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि मिल प्रशासन अभी गन्ने की नई पर्चियां नहीं काट रहा है, ताकि मिल में गन्ने से लदे वाहन और न आ सकें । 


मिल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि जब मिल के गन्ना यार्ड में व मिल क्षेत्र में खड़े गन्ने से लदे सारे के सारे वाहनों का गन्ना नहीं तुलेगा तब तक गन्ने की नई पर्चियां नहीं काटी जायेंगी।

- विवेक प्रकाश, जीएम नादेही चीनी मिल 

संबंधित समाचार