बहराइच: आम्बा-गिरिजापुरी जर्जर सड़क के बहुरेंगे दिन, शुरू हुआ नवीनीकरण का कार्य

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बिछिया/बहराइच। कतर्नियाघाट जंगल में बिछिया बाजार से सुजौली तक जाने वाला मुख्य मार्ग गड्ढों में तब्दील था। जिसके चलते पर्यटकों व क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतें होती थी। लंबे इंतजार के बाद मुख्य मार्ग के नवीनीकरण का कार्य रविवार की शाम से शुरू कर दिया गया है। सुजौली क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ग्रामीणों को बहराइच व लखीमपुर तथा अन्य गांवों तक जाने के लिए इसी मार्ग से होकर जाना पड़ता है।

Image Amrit Vichar(35)

पर्यटक भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं। आम्बा से बिछिया बाजार होते हुए गिरिजापुरी पेट्रोलपम्प तक 6 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण कार्य पीडब्ल्यूडी की ओर से शुरू कर दिया गया है। पिछले कई वर्षों से सड़क जर्जर थी लेकिन अब सड़क निर्माण कार्य से लोगों में खुशी का माहौल है। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि सड़क नई नही है बल्कि इसका नवीनीकरण किया जा रहा है।

उन्होंने ने बताया कि बीसी सड़क के रूप में नवीनीकरण कार्य किया जा रहा है जसमें मानकों के अनुसार ही कार्य किया जाएगा। नवीनीकरण हुए सड़क की गारंटी 5 वर्षों की रहेगी। इस दौरान पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता बृजेश प्रताप सिंह समेत अन्य कर्मचारी कार्य स्थल पर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-गाजियाबाद: पीएम मोदी ने वर्चुअल किया 'राष्ट्रीय यूनानी औषधि संस्थान' का लोकार्पण, कही ये बातें....

संबंधित समाचार