अयोध्या: दीपोत्सव के तर्ज पर सूचना विभाग ने की तैयारी
अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 5 अगस्त को आयोजित राममंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए सूचना विभाग ने दीपोत्सव के तर्ज पर तैयारी की है। राम कथा संग्रहालय के आर्ट गैलरी में साधन संसाधनों से युक्त मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन ओर से किया …
अयोध्या, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों 5 अगस्त को आयोजित राममंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के लिए सूचना विभाग ने दीपोत्सव के तर्ज पर तैयारी की है। राम कथा संग्रहालय के आर्ट गैलरी में साधन संसाधनों से युक्त मीडिया सेन्टर की स्थापना की जा रही है। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दूरदर्शन ओर से किया जाएगा। इसके लिए सूचना विभाग 20 स्थानों पर एलईडी वैन लगवाएगा।
योगी सरकार के महत्वाकांक्षी दीपोत्सव कार्यक्रम में सूचना विभाग ने रामकथा संग्रहालय में ही मीडिया कवरेज के लिए इन्टरनेट, कम्प्युटर आदि युक्त कार्यालय बनाया था। इसके साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की सूचना और कवरेज उपलब्ध कराने के लिए मुख्यालय की ओर से अलग-अलग अधिकारियों के नेतृत्व में टीम लगाई गईं।
बुधवार को मंडलीय सूचना उपनिदेशक मुरलीधर सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का एलईडी वैन,दूरदर्शन से सजीव प्रसारण किया जायेगा। संग्रहालय के अलावा नया घाट, रामकी पैड़ी, सरयू घाट आदि पर पर्याप्त कैमरे की व्यवस्था की जायेगी। जिला प्रशासन एवं एसपीजी के समन्वय से मीडिया के ओबी वैन के लिए स्थल का निर्धारण होगा।
केंद्र प्रदेश जिला प्रशासन और कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 3 अगस्त को मानक के अनुसार प्रेस पास निर्गत किया जाएगा। इसी दिन शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी की ओर से कार्यक्रम को लेकर मीडिया ब्रीफिंग की जायेगी।
