खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना और उन्हें अधिक प्रतिभावान बनाना है: सांसद
अमृत विचार, जरवलरोड (बहराइच)। सांसद खेल प्रतियोगिता अभियान के तहत सांसद कैसरगंज बृज भूषण शरण सिंह ने रविवार को एकलव्य महाविद्यालय के क्रीड़ा स्थल में भव्य खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता में जनपद बहराइच के जिला अधिकारी डॉ. दिनेश चंद व पुलिस अधीक्षक प्रभात वर्मा, ब्लाक प्रमुख जरवल, कैसरगंज, फखरपुर सहित क्षेत्र के तमाम गणमान्य अतिथियों के बीच सांसद ने दीप जलाकर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
सांसद ने कहा कि सांसद खेल स्पर्धा का मुख्य उद्देश्य खेलों के प्रति युवाओं की रुचि बढ़ाना उन्हें और अधिक प्रतिभावान बनाना है। जिससे आगे चलकर युवाओं को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए ही एथलेटिक्स, कबड्डी, हॉकी, बैडमिंटन का आयोजन किया जा रहा है, ताकि युवाओं को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के अच्छे अवसर प्राप्त हो सके।
7.jpg)
सांसद ने कहा कि दुनिया सुधरे या ना सुधरे मैंने संकल्प लिया था देवीपाटन मंडल बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर सबसे अच्छा हो रहा है। तन मन स्वास्थ्य रहेगा तो सब कुछ स्वस्थ्य रहेगा। सांसद ने कहा कि इस बार 8 जनवरी को डीटीएसी परीक्षा में सफल छात्राओं को मोटरसाइकिल समेत सभी पुरस्कार नंदिनी नगर में वितरण होगा। जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कहा कि मनुष्य को दस हजार कदम प्रतिदिन चलना चाहिए जिससे कभी बीमार नहीं होंगे और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहे।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि सुनील सिंह, ब्लॉक प्रमुख जरवल विपेन्द्र प्रताप सिंह, ब्लाक प्रमुख कैसरगंज संदीप सिंह, ब्लॉक प्रमुख फखरपुर रणवीर , पूर्व ब्लॉक प्रमुख जरवल मनीष प्रताप सिंह, राजन सिंह, संजीव सिंह लोकतंत्र सेनानी प्रमोद गुप्ता, सागरमल पारीक, विद्यालय प्रशासक अखण्ड प्रताप शाही, बादशाह सिंह, प्रभात सिंह, विनय सिंह, अमर सिंह, एडवोकेट गंगाधर मिश्र, अधिवक्ता कमाल अहमद, किसान इंटर कॉलेज प्रधानाचार्य विनोद मिश्रा, डॉ अवधेश शर्मा, ओम प्रकाश अवस्थी, सूर्यमणि शुक्ला, अल्ताफ हुसैन, आबिद रजा, कौशलेंद्र सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-यूपी में नगर निगम और नगर निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने की मजबूत तैयारियां, प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
