वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री योगी, 'यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे-2022' पर आयोजित कार्यक्रम को किया संबोधित

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

वाराणसी। वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि काशी कल्याण की नगरी है। भगवान धनवंतरी का जन्म भी इसी काशी में हुआ था। बता दें कि सीएम योगी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित 'यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज डे-2022' कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज सुबह पहुंचे हैं। 

इस दौरान सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना काल में यूपी ने मॉडल ने पूरे विश्व में मिशाल कायम किया। इतना ही नहीं इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने कोरोना काल में जान है, जहान का बात कही और उचित कदम उठाए। सीएम ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि काशी कल्याण की नगरी है।

सीएम योगी ने कहा, महामारी के बावजूद हमारी अर्थव्यवस्था सबसे तेज से बढ़ रही है। कोरोना काल में जीवन और जीविका दोनों को बचाया। आज यहां कई हेल्थ एक्सपर्ट आए हैं। कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद हैं।

यह भी पढ़ें:- शर्मानाक! बछरावां सीएचसी पर तैनात स्टाफ नर्स ने पैसा न देने पर प्रसूता के साथ की मारपीट, जानें वजह

संबंधित समाचार