लखनऊ: प्रॉपर्टी डीलर पर जानलेवा हमला, ऑफिस में घुसकर लाठी-डंडों से पीटा
मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
सरोजनीनगर/लखनऊ, अमृत विचार। बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित एक प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस में घुसकर दबंगो ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिर पर पिस्टल सटाकर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। साथ ही आरोपियों ने जमकर तोड़फोड़ भी किया। प्रॉपर्टी डीलर का आरोप है कि हमलावरों ने कार्यालय में रखे पांच हजार रुपये भी लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के बरिगवां निवासी इजहार अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह यहां पर अपने परिवार के साथ रहते हैं और प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। वह बिजनौर थाना क्षेत्र स्थित औरंगाबाद में अपना कार्यालय बनवा रहे हैं। बीते शुक्रवार रात करीब 12 बजे उनके कार्यालय पर कार सवार पारा निवासी नौशाद उर्फ नौसा और रहीश अपने तीन अन्य साथियों के साथ एक कार से आए और उसका नाम पूछ कर चले गए। कुछ देर बाद दोबारा वापस आकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
इजहार का आरोप है कि विरोध करने पर दबंगों ने पिस्टल तान दी। साथ ही कार्यालय में रखे करीब पांच हजार रुपये लेकर मौके से फरार हो गए। कार्यालय में काम कर रहे मजदूरों ने उन्हें लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। जहां उनके सिर में 14 टांके लगे हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- बहराइच: ओवरलोड ट्रैक्टर ट्राली टकराने से रेलवे गेट टूटा, आधा दर्जन एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित
