शाहजहांपुर: कोरोना संक्रमण से डाॅक्टर की मौत, मृतकों की संख्या पांच हुई

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से शहर के मोहल्ला चारखंभा निवासी एक डाॅक्टर की मौत हो गई। उनका बरेली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। डाॅक्टर की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है। उनका …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से शहर के मोहल्ला चारखंभा निवासी एक डाॅक्टर की मौत हो गई। उनका बरेली के प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था। जिले में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है। डाॅक्टर की पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पाॅजिटिव आई है। उनका इलाज बरेली के प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।

चारखंभा निवासी 65 वर्षीय डाॅक्टर को चार दिन पहले निमोनिया बुखार की शिकायत हुई। हालत बिगड़ने पर वह खुद के इलाज के लिए बरेली के प्राइवेट अस्पताल गए। जहां उनकर और पत्नी की कोविड 19 की जांच कराई। जिसमें एक दिन बाद डाॅक्टर और उनकी पत्नी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आ गई। बुधवार सुबह डाॅक्टर की मौत हो गई।

डाॅक्टर के दो बेटे हैं, वह दोनों भी डाॅक्टर हैं। कोरोना से डाॅक्टर की मौत के बाद परिजन भी सकते में हैं। जिले में कोरोना संक्रमण के चलते दलेलगंज निवासी एक व्यापारी और एक बैंक कर्मचारी, बाडूजई निवासी व्यापारी समेत चार लोगों की पहले मौत हो गई है। डाॅक्टर की मौत के बाद कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा पांच पहुंच गया है।

संबंधित समाचार