सुल्तानपुर : घर में घुसे चोरों ने महिलाओं से की छेड़खानी, ग्रामीणों ने दौड़ाया

ब्लॉक प्रमुख पर चोर को संरक्षण देने का आरोप, वीडियो जारी कर प्रमुख ने दी सफाई

सुल्तानपुर : घर में घुसे चोरों ने महिलाओं से की छेड़खानी, ग्रामीणों ने दौड़ाया

अमृत विचार, जयसिंहपुर/ सुल्तानपुर। गांव में भंडारा आयोजित होने की जानकारी पर तीन लोग एक घर में चोरी करने की नियत से घुसे थे। चोरों ने जब चोरी करने में सफलता नहीं पायी तो घर की महिलाओं से छेड़खानी शुरू कर दी। महिलाओं के हल्ला गुहार पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर जब चोरों को दौड़ा लिया तो दो चोर भागने में कामयाब रहे।

वहीं, एक चोर जाने बचाने के लिए प्रमुख जयसिंहपुर के पुराने मकान में घुस गया तो ग्रामीणों ने प्रमुख के घर को घेर लिया। सूचना पर पहुंचे ब्लाक प्रमुख ने पुलिस को सूचित कर चोर को पकड़वाते हुए उसके खिलाफ पीड़ित से तहरीर दिला कर मुकदमा दर्ज करवाया। पुलिस ने अभियुक्त को न्यायालय भेजा, जहां से उसे जेल भेजने की कार्यवाही की गई।

मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के रेवारी गांव में शुक्रवार को गांव में ही काली माता धाम पर भक्तों द्वारा भंडारा आयोजित किया गया था। रात करीब नौ बजे राम आसरे निषाद के घर तीन लोग चोरी की नियत से घुस गए। महिलाएं जाग रही थी, वहीं पुरुष काली माता धाम पर आयोजित भंडारे में  प्रसाद ग्रहण करने गये थे। महिलाओं ने जब चोरी का विरोध किया तो चोर महिलाओ से छेड़खानी करने लगे। हल्ला गुहार होने पर  ग्रामीणों ने घेराबंदी कर चोरों को दौड़ा लिया।

दो चोर भाग निकले, लेकिन एक चोर ने बचने की नियत से जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ला के पुराने मकान में घुस गया। ग्रामीणों ने प्रमुख के घर को चारों तरफ से घेरते हुए प्रमुख पर चोर को संरक्षण देने का आरोप लगाने लगे। सूचना पर पहुंची मोतिगरपुर पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर थाने ले आई, तब जाकर कहीं ग्रामीण शांत हुए। पकड़े गए चोर की पहचान बेलहरी गांव के नसरुद्दीन पुत्र दोस्त मोहम्मद के रूप में हुई है।

 प्रमुख ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी सफाई

जयसिंहपुर ब्लाक प्रमुख राहुल चंद्रशेखर शुक्ला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि कुछ लोग चोर को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। जबकि यह गलत है। घटना के समय मैं भंडारे में मौजूद था। जानकारी होने पर पुराने घर पहुंच कर मोतिगरपुर थानाध्यक्ष को फोन कर बुलाया। पुलिस द्वारा चोर को पकड़ा गया।

रात में ही पीड़ित से तहरीर दिलवाकर चोर के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया। थाना प्रभारी  राजकुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पकड़े गए युवक के खिलाफ अन्य थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार हो गए दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या : बेसिक शिक्षा विभाग को ढूंढे नहीं मिल रहे हैं शिक्षक सारथी