पुलवामा : आतंकवादी के घर पर चला बुलडोजर, जैश- ए- मोहम्मद से था तालुक
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिला में अधिकारियों ने जैश-ए-मोहम्मद के शीर्ष आतंकवादी आशिक नेंगरू के घर को शनिवार को जमींदोज कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि पुलवामा में हंजन राजपोरा स्थित नेंगरू के घर को जिला अधिकारियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच ध्वस्त कर दिया।
उसका यह घर सरकारी भूमि पर बना हुआ था। बताया गया है कि नेंगरू इस समय में पाकिस्तान में है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जनवरी 2019 में अपने परिवार के साथ जम्मू से एक सुरंग के रास्ते पाकिस्तान जाने के बाद से नेंगरू जैश का मुख्य संचालक बन गया।
इस साल की शुरुआत में, नेंगरू को केंद्र सरकार की ओर से गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत नामित आतंकवादी घोषित किया गया था।
अप्रैल में गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक गजट अधिसूचना में कहा गया, “नेंगरू जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ के मामले में शामिल रहा है, जो प्रदेश में विभिन्न आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार हैं।
कश्मीर में एक आतंकी सिंडिकेट चलाने के बाद,आशिक अहमद नेंगरू अब एक खतरनाक अभियान में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ें : ISRO ने किया ट्राईसोनिक विंड टनल का सफल ब्लो डाउन परीक्षण
