DM ने 43 आपत्तियों का किया निस्तारण, बहराइच नगर पालिका से आईं सर्वाधिक शिकायतें

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अमृत विचार, बहराइच। जिले में निकाय चुनाव को लेकर विभिन्न नगर पालिका और नगर पंचायत से कुल 43 आपत्तियां आई थी। डीएम ने सभी आपत्तियों का निस्तारण कर दिया। इनमें सर्वाधिक आपत्ति नगर पालिका परिषद बहराइच से आया। नगर निकायों के सामान्य निर्वाचन के लिए निकायों के कक्ष आरक्षण सम्बन्धी अधिसूचना 1 दिसम्बर को जारी की गई थी। 

निर्धारित अवधि में जिले में निकायवार कुल 43 आपत्तियां प्राप्त हुई। नगर पालिका परिषद बहराइच में सर्वाधिक 17 व नानपारा में 9 तथा नगर पंचायत रिसिया में 7, जरवल में 4, पयागपुर व कैसरगंज में दो दो तथा रूपईडीहा व मिहींपुरवा अन्तर्गत 1-1 आपत्ति प्राप्त हुई।

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने अपर जिलाधिकारी मनोज के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में आपत्तिकर्ताओं की मौजूदगी में आपत्ति की सुनवाई करते हुए उनका नियमानुसार निस्तारण किया।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, नानपारा के अजित परेश, मिहींपुरवा (मोतीपुर) के जीपी त्रिपाठी, पयागपुर के दिनेश कुमार, कैसरगंज के महेश कुमार कैथल, डीपीआरओ उमाकान्त पाण्डेय तथा सम्बन्धित नगर निकायों के अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: पुलिस ने ब्रेथलाइजर मशीन लगाकर वाहन चालकों में जांची मादक द्रव्य के सेवन की स्थिति

संबंधित समाचार