बहराइच: पुलिस ने ब्रेथलाइजर मशीन लगाकर वाहन चालकों में जांची मादक द्रव्य के सेवन की स्थिति
अमृत विचार, बहराइच। जिले में बढ़ रहे सड़क हादसे को रोकने के लिए पुलिस द्वारा चौक चौराहों पर वाहन चालकों की जांच की जा रही है। यातायात पुलिस ब्रेथलाइजर मशीन लगाकर मादक द्रव्य के सेवन की जांच कर वाहन चलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। जिले में सड़क दुर्घटनाओं में एकाएक बढ़ोतरी हो गई है।
2.jpg)
इसको देखते हुए यातायात पुलिस द्वारा तरह तरह के प्रयोग किए जा रहे थे। अभी तक वाहन तलाशी के साथ वाहनों का चालान किया जाता था। जबकि आप वाहन चालक मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन तो नहीं चला रहे हैं, इसके लिए बेथेन लाइजर मशीन से नशे की जांच कर रहे हैं।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बताया कि यातायात निरीक्षक जय प्रकाश की टीम द्वारा शहर के पानी टंकी, दोनक्का तिराहा, केडीसी तिराहा समेत बहराइच बाईपास मार्ग पर वाहन चालकों की जांच की गई। इनमें आटो, ट्रक, डीसीएम और बाइक सवार लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें:-'दलाल, गोबर, कीचड़, पत्तलचट्टे, चप्पलचट्टे', चुनावी बयार में सपा की मीडिया सेल ने अपनाए ये हथकंडे
